सीतामढ़ी. नगर निगम प्रशासन द्वारा महीनों बाद शनिवार को एक बार फिर से शहर में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई शुरू की. टाउन प्लानर राहुल कुमार के नेतृत्व में गये अतिक्रमण हटाओ अभियान में जेसीबी, ट्रैक्टर के साथ दर्जनों निगम कर्मी शामिल हुए. दर्जन भर से अधिक अतिक्रमणकारियों पर जब्ती एवं जुर्माने की कार्रवाई की गयी. टाउन प्लानर राहुल कुमार से मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार को जहां नगर निगम कार्यालय के समीप से भवदेवपुर, थाना रोड व महंथ साह चौक से मेनरोड होते हुए किरण चौक व अस्पताल रोड में अतिक्रमण हटाया गया. वहीं, रविवार को जिला मुख्यालय, डुमरा में शंकर चौक से कुमार चौक व समाहरणालय होते हुए बड़ी बाजार आदि स्थानों पर अतिक्रमण खाली करवाया गया. इस दौरान शंकर चौक के समीप अवैध मीट दुकानदारों के साथ टाउन प्लानर समेत अभियान में शामिल नगर निगम के अन्य पदाधिकारियों एवं कर्मियों के साथ काफी बहसबाजी हुई. रविवार को भी कई अतिक्रमणकारियों पर जुर्माने की कार्रवाई की गयी. टाउन प्लानर राहुल कुमार, टैक्स दारोगा कालिका नंदन प्रसाद व सहायक टैक्स दारोगा बबलू तिवारी ने बताया कि अतिक्रमण हटाने के अभियान में पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती नहीं रहने के कारण दिक्कतें आ रही है. रविवार को चार होमगार्ड के जवान उपलब्ध कराये गये थे. लगातार अभियान चलाने के लिए पुलिस पदाधिकारी के साथ पर्याप्त संख्या में पुलिस जवानों की जरूरत है.
संबंधित खबर
और खबरें