एसआईटी के छात्र अक्षय ने बनाया किताबवाला डॉट कॉम एप्प, प्राचार्य ने किया लॉच

सीतामढ़ी इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में बुधवार को प्राचार्य डॉ सुनील कुमार समेत छात्रों ने संयुक्त रूप से किताबवाला डॉट कॉम के एप्लीकेशन को ऑनलाइन रूप से गूगल प्ले स्टोर पर लाइव किया.

By VINAY PANDEY | March 19, 2025 9:43 PM
feature

डुमरा. सीतामढ़ी इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में बुधवार को प्राचार्य डॉ सुनील कुमार, सीएसई डिपार्टमेंट के एचओडी प्रो सादिक नईम, स्टार्टअप सेल फैकल्टी इंचार्ज प्रो निशांत कुमार, एचओडी डॉ आशीष कुमार, मो इरशाद आलम, डॉ आरती कुमारी, डॉ शशि कुमार, एनआईटीटीआर कोलकाता के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ रायपति सुबराओ व ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल हेड प्रो मनोज पोद्दार ने संयुक्त रूप से किताबवाला डॉट कॉम के एप्लीकेशन को ऑनलाइन रूप से गूगल प्ले स्टोर पर लाइव किया. किताबवाला की टीम के सदस्यों ने प्राचार्य व सभी शिक्षकों को किताब देकर स्वागत किया. किताबवाला डॉट कॉम संस्थान के ही स्टार्टअप सेल के मार्गदर्शन में चलने वाला स्टार्टअप हैं. बताया गया कि इसके फाउंडर संस्थान के ही चौथे वर्ष के सीएसई डिपार्टमेंट के छात्र अक्षय कश्यप हैं. प्राचार्य ने किताबवाला के फाउंडर अक्षय व को-फाउंडर सृजन कुमार को बधाई देते हुए बताया कि अक्षय ने जो कठिनाइयां किताब खरीदने को लेकर अपने पढ़ाई के दौरान देखा उसी को सॉल्व करके आज दर्जनों लोगों को डायरेक्ट व इन डायरेक्ट रोजगार दे रहा हैं. खुद नौकरी करने के जगह अपने स्टार्टअप के माध्यम से दूसरे को नौकरी देकर अक्षय व सृजन दूसरे बच्चों के लिए प्रेरणा का काम कर रहे हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version