डुमरा. बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद छात्र-छात्राओं की रूचि उच्च शिक्षा की ओर बढ़ती जा रही है. इन दिनों जानकारी प्राप्त करने को लेकर बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं जिला निबंधन व परामर्श केंद्र (डीआरसीसी) में पहुंच रहे हैं. इनमे अधिकांश बच्चे वैसे है, जो हाल ही में इंटर की परीक्षा उत्तीर्ण हुए है. आर्थिक हल, युवाओं को बल योजना के तहत इन बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए सरल ब्याज दर पर चार लाख रुपये तक का ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है. एक अनुमान के अनुसार उच्च शिक्षा के तहत बच्चो में सबसे अधिक रूचि इंजीनियरिंग में देखा जा रहा है. दूसरे स्थान पर बीएससी नर्सिंग व जीएनएम हैं. प्राप्त आवेदनों में पॉलिटेक्निक व बी-टेक की पढाई के साथ-साथ बीबीए, बीसीए, जीएनएम के अलावे पारा मेडिकल अन्य कोर्स शामिल है. बताया गया है कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में अबतक कुल 8892 छात्र-छात्राओं को बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना से लाभान्वित कराया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें