सीतामढ़ी. नगर के ललित आश्रम स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय में गुरुवार की देर शाम शिक्षा न्याय संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता कांग्रेस जिलाध्यक्ष रकटू प्रसाद ने किया. इस कार्यक्रम को संबोधित करते मुख्य अतिथि गुजरात प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष विधायक जिग्नेश मेवानी ने कहा कि कहा कि भाजपा शासित प्रदेशों में दलित एवं पिछड़े जाति के छात्रावासों की स्थिति चिंताजनक है. वंचित व पिछड़े समाज के छात्रों को स्कॉलरशिप एवं अन्य कल्याणकारी योजनाओं में समुचित भागीदारी नहीं मिल रही है.
इस कार्यक्रम में पूर्व विधायक अमित कुमार टुन्ना, मो अफाक खान, यूथ कांग्रेस पर्यवेक्षक सुजान मीणा, संजय बिररख, ताराकांत झा, सोहन प्रसाद, वीरेंद्र कुशवाहा, हरिदास, रामू मिश्रा, रितेश रमण सिंह, कार्यक्रम प्रभारी इम्तियाज खान, संपूर्णानंद झा, निरंजन आचार्य, पप्पू कुमार, सुहैल अंसारी, राहुल गुप्ता, एमआइ आदिल, आलोक सिंह, विजय राठौर समेत कई लोग मौजूद रहे.
छात्रों के सवाल का दिया जवाब
संवाद कार्यक्रम के दौरान दलित एवं पिछड़े वर्ग के छात्रों द्वारा उठाए गए सवालों का मुख्य अतिथि विधायक जिग्नेश मेवानी ने जवाब दिया. साथ ही उन्होंने छात्रों से देशहित के मुद्दों पर सरकार से सवाल पूछने का आह्वान करते हुए कहा कि युवा शक्ति को अपने अधिकारों की रक्षा के लिए खुद आगे आना होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है