पुपरी में ग्रिल के कारखाने से सूडानी नागरिक गिरफ्तार
स्थानीय थाने की पुलिस ने बुधवार को नगर क्षेत्र के सिंगियाही गांव स्थित ग्रिल बनाने वाले कारखाने से सूडान के एक नागरिक को गिरफ्तार किया है.
By VINAY PANDEY | June 18, 2025 7:44 PM
पुपरी(सीतामढ़ी) स्थानीय थाने की पुलिस ने बुधवार को नगर क्षेत्र के सिंगियाही गांव स्थित ग्रिल बनाने वाले कारखाने से सूडान के एक नागरिक को गिरफ्तार किया है. थाना पुलिस को सूचना मिली कि विदेश का एक व्यक्ति सिंगियाही गांव में ग्रिल बनाने वाले कारखाना में काम कर रहा है. सूचना पर पुलिस सत्यापन के लिए उक्त ग्रिल बनाने वाले कारखाने पहुंची, जहां सूडानी नागरिक मो बराक इशहांग मुरसाल को गिरफ्तार कर लिया. कारखाना के संचालक सिंगियाही गांव निवासी नंदलाल मुखिया को भी हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
इस संबंध में कारखाना के संचालक ने बताया कि उक्त व्यक्ति को गांव के ही मो अकरम द्वारा उसके कारखाने में काम करने के लिए रख दिया गया, जो तीन दिन से कारखाने में काम कर रहा था. इसके अलावे उसके संबंध में कोई जानकारी नहीं है. बताया गया है कि मो बराक पढ़ने के लिए भारत आया था. तीन साल पूर्व वीजा का समय समाप्त हो जाने के बाद भी वह भारत में रहने लगा. इसी क्रम में घूमते फिरते वह मधुबनी पहुंचा, जहां पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था. गिरफ्तारी के बाद वह सात महीने तक मधुबनी जेल में रहा. जेल से वह जमानत पर बाहर आया. मधुबनी कोर्ट में उसका मुकदमा चल रहा है. इसको लेकर वह निर्धारित तारीख को मधुबनी कोर्ट में हाजिर होता है.
इधर, अपनी रोजी रोटी कमाने को लेकर मो बराक पुपरी के सिंगियाही गांव पहुंचकर काम कर रहा था. पुलिस सभी कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद गिरफ्तार विदेशी नागरिक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. वहीं, कारखाना के संचालक से पूछताछ कर अन्य जानकारी प्राप्त करने में लगी है. सूडानी नागरिक की गिरफ्तारी क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .