रीगा. रीगा-परसौनी पथ में पंछोर गांव के निकट अज्ञात वाहन की ठोकर से 55 वर्षीय संजय ठाकुर की मौत हो गई. पंछोर गांव वार्ड नंबर 6 निवासी स्वर्गीय राम धुनी ठाकुर के पुत्र संजय ठाकुर चीनी मिल में सुरक्षा प्रहरी के पद पर कार्यरत थे. चीनी मिल से सटे दक्षिण पंछोर गांव स्थित सड़क के किनारे अपने घर के सामने टहल रहे थे. इसी बीच शनिवार की रात्रि लगभग आठ बजे अज्ञात वाहन की ठोकर लगने से संजय जख्मी हालत में सड़क पर गिर गए. शोरगुल होने पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. पंछोर गांव निवासी सामाजिक कार्यकर्ता संजीव कुमार चौधरी उसी समय सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को एंबुलेंस के लिए फोन किया. चौधरी के अनुसार, कई बार फोन करने के बाद भी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी फोन नहीं उठाया. अंत में चौधरी द्वारा स्थानीय थाने को फोन से सूचना दी गई. थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 112 नंबर की गाड़ी के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर गंभीर हालत में जख्मी संजय ठाकुर को निजी क्लीनिक ले गया. विलंब होने के चलते शरीर से ज्यादा खून निकल चुका था और संजय ठाकुर की मृत्यु हो गई. स्थानीय लोगों ने स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कहा कि अगर समय पर एंबुलेंस आया होता तो संजय ठाकुर की जान बच सकती थी. लेकिन स्वास्थ्य विभाग किसी भी परिस्थिति में फोन उठाना मुनासिब नहीं समझता है. डीएम की चेतावनी का भी कोई असर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों पर नहीं दिख रहा है. संजय ठाकुर के मरने से घर के साथ-साथ गांव में कोहराम बचा हुआ है. संजय के कमाई से ही घर का सारा काम चलता था.
संबंधित खबर
और खबरें