चोरौत में रास्ते के विवाद में तलवार से हमला, चार घायल

जिले के चोरौत थाना क्षेत्र के चोरौत गांव में गुरुवार की सुबह रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों के लोग एक दुसरे पर लाठी-डंडा व तलवार से हमला कर दिया.

By VINAY PANDEY | May 29, 2025 10:29 PM
an image

सीतामढ़ी. जिले के चोरौत थाना क्षेत्र के चोरौत गांव में गुरुवार की सुबह रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों के लोग एक दुसरे पर लाठी-डंडा व तलवार से हमला कर दिया. इस दौरान चार लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए. स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सभी को चिकित्सक ने एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया. जख्मी की पहचान स्थानीय निवासी रामलोचन सहनी की पत्नी जया देवी व पुत्र अभिषेक कुमार दूसरे पक्ष के राम दिनेश सहनी के रूप में किया गया है. जानकारी के अनुसार ग्रामीण रामलोचन सहनी व राम दिनेश सहनी के परिवार के बीच रास्ते को लेकर कुछ दिनों से विवाद चल रहा है. गुरूवार को इसी विवाद को लेकर दोनों पक्ष के बीच बहस होने लगी. देखते ही देखते दोनों पक्ष के लोग आपस में उलझ गए. दोनों तरफ से एक-दूसरे पर लाठी-डंडे व तलवार से हमला कर दिया गया. जिसमें दोनों तरफ से जया देवी, अभिषेक कुमार व राम दिनेश सहनी जख्मी हो गए. सभी जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. सूचना मिलने पर नगर थाने की पुलिस सदर अस्पताल पहुंची. लेकिन पुलिस के आने से पहले सभी जख्मी को एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया था.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version