टीबीटी शिक्षक सम्मान -2025 में सम्मानित होंगे उमावि थुम्मा के शिक्षक सुजीत कुमार झा

दी बिहार टीचर्स हिस्ट्री मेकर्स की ओर से टीबीटी शिक्षक सम्मान -2025 के लिए प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित प्लस टू उच्च माध्यमिक विद्यालय थुम्मा के शिक्षक सुजीत कुमार झा का चयन किया गया है.

By VINAY PANDEY | May 29, 2025 10:31 PM
an image

रुन्नीसैदपुर. दी बिहार टीचर्स हिस्ट्री मेकर्स की ओर से टीबीटी शिक्षक सम्मान -2025 के लिए प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित प्लस टू उच्च माध्यमिक विद्यालय थुम्मा के शिक्षक सुजीत कुमार झा का चयन किया गया है. इस संबंध में शिक्षक झा ने बताया कि उक्त सम्मान के लिए सीतामढ़ी जिला के विभिन्न विद्यालयों के कुल सात शिक्षकों का चयन किया गया है, जिसमें उनके अलावे प्लस टू उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय सोनाखान सुप्पी की शिक्षिका ज्योति रश्मि, मवि वनतारा उर्दू बाजपट्टी के अरफा नाजनीन, मवि बरहेत्ता कुम्हार टोला रुन्नीसैदपुर की शिक्षिका ज्येति कुमारी, मवि बनतारा उर्दू बाजपट्टी के मो कदीर अहमद अंसारी, मवि यदुपट्टी राजवंशी चोरौत के पिंकी कुमारी व प्लस टू उच्च माध्यमिक विद्यालय मानेश्वर स्थान सुरसंड के नसीम अहमद आरजू शामिल है.कहा कि तिरहुत प्रमंडल स्तर पर इस वर्ष आगामी एक जून को मोतिहारी के जिला परिषद सभागार में उक्त शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें चयनित शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version