चोरी के आरोप में किशोर की पीट-पीट कर हत्या

पुनौरा थाने के रंजीतपुर के वार्ड नंबर 10 में सोमवार को सुबह घर में चोरी करने की नीयत से घुसे एक किशोर की पीट-पीट कर हत्या की घटना सामने आयी है.

By VINAY PANDEY | July 28, 2025 7:37 PM
an image

सीतामढ़ी. पुनौरा थाने के रंजीतपुर के वार्ड नंबर 10 में सोमवार को सुबह घर में चोरी करने की नीयत से घुसे एक किशोर की पीट-पीट कर हत्या की घटना सामने आयी है. उसकी पहचान स्थानीय निवासी नंदकिशोर साह के पुत्र अभिनव कुमार (15) के रूप में की गयी है. सूचना पर सदर एसडीपीओ राजीव कुमार सिंह के साथ पुनौरा थाने की पुलिस ने पहुंचकर शव को जांच-पड़ताल के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. अभिनव की मौत की खबर की जानकारी मिलने पर बड़ी संख्या में परिजनों के साथ ग्रामीण पहुंचे. दोषियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर हंगामा शुरू कर दिया. परिजनों का आरोप था कि उनके पुत्र की पड़ोसी रामसहाय यादव एवं अन्य ने चोरी के संदेह में मारपीट कर हत्या की है. घर में हत्या के बाद शव को दरवाजा पर रख कर फरार हो गये हैं.

बताया गया कि अभिनव कुमार भाई बहन में बड़ा पुत्र था. सदर एसडीपीओ ने कहा कि परिजन हत्या का आरोप लगा रहे है. पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है. अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. पुलिस ने बताया कि मुजफ्फरपुर से एफएसएल टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य संकलन किया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़ित पक्ष ने आवेदन नहीं दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version