Sitamarhi: 39 डिग्री रहा तापमान, आज और सतायेगी गर्मी

पिछले करीब सप्ताह भर से जिले के लोग शरीर को झुलसा देने वाली धूप व पसीने वाली असहनीय उमस भरी गर्मी से परेशान हैं.

By RANJEET THAKUR | May 12, 2025 9:56 PM
an image

सीतामढ़ी. पिछले करीब सप्ताह भर से जिले के लोग शरीर को झुलसा देने वाली धूप व पसीने वाली असहनीय उमस भरी गर्मी से परेशान हैं. टेंपरेचर में मामूली उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है, लेकिन गर्मी से कोई राहत नहीं है. सुबह की सूरज में भी इतनी तपिश देखी जा रही है कि सुबह से ही लोगों को पसीने वाली असहनीय गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. जैसे-जैसे दिन उपर उठता है, घर से बाहर निकलना मुश्किल हो जा रहा है. यही कारण है कि इन दिनों जिले की सड़कों, बाजार व चौक-चौराहों पर कम से कम चार से पांच घंटे तक विरानगी जैसा दृश्य देखने को मिल रहा है. लोग इस दौरान घरों में ही दुबके रहना उचित समझ रहे हैं. किसी को बाहर निकलना हो, तो हिम्मत नहीं होती कि बिना छाता ओढ़े या सिर पर भींगे हुए सूती कपड़े डाले बिना बाहर निकल सके. गर्मी का हाल ये है कि पशु-पक्षी व आवारा जानवर भी पानी के लिये यत्र-तत्र भटकते देखे जा रहे हैं. जिला कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक डॉ रामइश्वर प्रसाद से मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार को जिले का अधिकतम तापमान करीब 38 से 39 डिग्री के आसपास रहा. वहीं, मंगलवार को भी जिले का अधिकतम तापमान करीब 39 से 40 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान है. गर्मी का यह सिलसिला अगले कई दिनों तक चलने की संभावना है. तीन दिन बाद आसमान में एक बार फिर बादलों के जमावड़े का अनुमान है. इसके साथ ही तापमान में भी दो-तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट की उम्मीद है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version