sitamarhi :20 करोड़ की 33 योजनाओं की टेंडर प्रक्रिया पूरी, 20 पर जल्द शुरू होगा काम

3 से अधिक ऐसी योजनायें हैं, जिनके संवेदकों द्वारा अबतक न तो नगर निगम से एग्रीमेंट किया है और न ही अग्रधन राशि जमा करवाया है

By RANJEET THAKUR | April 9, 2025 9:24 PM
an image

सीतामढ़ी. नगर निगम क्षेत्र में कई विकास योजनाओं का क्रियान्वयन शुरू होने वाला है. सिटी मैनेजर अमनदीप कुमार से मिली जानकारी के अनुसार, करीब 20 करोड़ रुपये की लागत वाली 33 योजनाओं का हाल ही में टेंडर कार्य पूरा किया गया है. इनमें से 20 विकास योजनाओं के क्रियान्वयन का कार्य जल्द शुरू होने की संभावना है. वहीं, इनमें से 13 से अधिक ऐसी योजनायें हैं, जिनके संवेदकों द्वारा अबतक न तो नगर निगम से एग्रीमेंट किया है और न ही अग्रधन राशि जमा करवाया है, जिसके चलते उक्त 13 योजनाओं का क्रियान्वयन कब शुरू होगा, यह कहना मुश्किल है. सिटी मैनेजर अमरदीप कुमार से मिली जानकारी के अनुसार, करीब आधे दर्जन से अधिक योजनाओं की अग्रधन राशि 20 लाख से अधिक है. इन राशियों को संवेदक द्वारा जमा नहीं किया गया है. इधर, मॉनसून आने में अधिक देर नहीं है. समय पर उक्त 13 योजनाओं का क्रियान्वयन शुरू नहीं हुआ, तो मामला लटक सकता है. इन महत्वपूर्ण योजनाओं में अधिकांश योजनायें शहर के निचले इलाकों की बतायी गयी है. इनमें जलजमाव, यातायात व्यवस्था को ठीक करने के लिये नयी सड़कों व नालों का निर्माण जैसे जरूरी कार्यों से जुड़ी योजनायें शामिल हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version