सोनबरसा. बीते शुक्रवार की शाम नेपाल के सर्लाही जिले के करमहिया स्थित नूनथर पहाड़ के पास बागमती नदी में जलबोझी के दौरान डूबे दूसरे कांवरिया का भी शव बरामद कर लिया गया. मृतक संजीव उर्फ नितेश कुमार राउत(22 वर्ष) सोनबरसा थाना क्षेत्र के घुरघुरा वार्ड नंबर तीन निवासी दिलीप राउत का पुत्र था. रविवार को करीब 7 बजे नूनथर पहाड़ से एक किलोमीटर दूर बागमती बैराज के डैम क्षेत्र के पश्चिमी भाग में उसका बरामद हुआ है. नेपाली सेना, सशस्त्र प्रहरी बल व नेपाल पुलिस की संयुक्त टीम ने शव को नदी से निकाल कर आवश्यक कागजी प्रक्रिया के उपरांत शव को पोस्टमार्टम हेतु प्रादेशिक अस्पताल, चंद्रपुर भेज दिया.
संबंधित खबर
और खबरें