sitamarhi : कैडेट्स ने एसएसबी कैंप, पुनौरा धाम व जानकी स्थान का किया भ्रमण

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मनोचिकित्सक धर्मेंद्र कुमार ने कैडेट्स को किशोरावस्था व उनसे जुड़ी समस्याओं के निदान के तरीकों से अवगत कराया.

By RANJEET THAKUR | April 30, 2025 10:31 PM
an image

सुरसंड. बिहार बटालियन एनसीसी मुजफ्फरपुर द्वारा स्थानीय सरयू हाइस्कूल में आयोजित 10 दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के चौथे दिन बुधवार की अहले सुबह अल्फा कंपनी के कैडेट्स ने एसएसबी कैंप का भ्रमण किया. सब-इंस्पेक्टर ने कैडेट्स को विभिन्न हथियारों, सेना व एसएसबी में भर्ती होने के प्रक्रियाओं से अवगत कराया. ब्रावो कंपनी के कैडेट्स ने गर्ल्स कैडेट्स इंस्ट्रक्टर सुषमा कुमारी के नेतृत्व में माता जानकी मंदिर व मां सीता की प्राकट्य स्थली पुनौरा धाम का भ्रमण किया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मनोचिकित्सक धर्मेंद्र कुमार ने कैडेट्स को किशोरावस्था व उनसे जुड़ी समस्याओं के निदान के तरीकों से अवगत कराया. लेफ्टिनेंट जितेंद्र कुमार मिश्रा द्वारा कैडेट्स को साइबर सुरक्षा की जानकारी दी गयी. जबकि थर्ड ऑफिसर नीलांचली शुक्ला कैडेट्स को सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए अभ्यास कराकर उन्हें तराश रही हैं. वहीं एएनओ फर्स्ट ऑफिसर राकेश कुमार सिंह, सेकंड ऑफिसर अरुण कुमार व थर्ड ऑफिसर नीरज कुमार के सहयोग से सूबेदार मेजर शैलेंद्र प्रताप सिंह, सूबेदार भवन चंद्र, टी डोडराई, दिनेश सिंह, राजेश सिंह, सुघर सिंह, संजय सिंह, राजीव भट्ट, अजीत सिंह, जयकुमार सिंह व बटालियन हवलदार मेजर मनीष सिंह ने कैडेट्स को विभिन्न गतिविधियों को संपन्न कराया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version