वोटरों के जागरूकता को तीन से पांच जून तक चलेगा अभियान

आगामी विस चुनाव मद्देनजर मतदाता जागरूकता को जिले में विभिन्न चरणों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.

By VINAY PANDEY | May 28, 2025 7:47 PM
an image

सीतामढ़ी. आगामी विस चुनाव मद्देनजर मतदाता जागरूकता को जिले में विभिन्न चरणों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. तीन जून (विश्व साइकिल दिवस) से पांच जून- 25 (विश्व पर्यावरण दिवस) तक त्रिदिवसीय स्वीप विशेष अभियान चलेगा, जिसका थीम “वोट फॉर अर्थ ” ओर “वोट फॉर डेमोक्रेसी ” निर्धारित किया गया है. इसे पूर्ण रूप से सफल बनाने को डीएम रिची पांडेय ने शुक्रवार को बैठक की. इस दौरान डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि समन्वय के साथ कार्य कर अभियान को सफल बनाएं. डीपीआरओ, डीईओ, आईसीडीएस की डीपीओ, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, डीपीएम जीविका व डीसीएम आशा को आवश्यक निर्देश दिया गया. डीएम ने कहा कि इस तीन दिवसीय अभियान का उद्देश्य सभी तरह के नए वोटरों को मतदान के प्रति जागरुक करते हुए पर्यावरणीय उत्तरदायित्व से भी जोड़ना है, ताकि वे एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में लोकतंत्र की मजबूती में सहभागी बन सकें. तीन जून को जिला स्तरीय मतदाता साइकिल रैली का आयोजन किया जाएगा, जिसका संदेश “साइकिल चलाओ, वोटिंग बढ़ाओ “, “फिट भी वोटर हिट भी “. वहीं, चार जून को मतदाता संवाद दिवस का आयोजन किया जाएगा. इस दिन चुनाव पाठशालाओं में विशेष सत्र का आयोजन होगा. साथ ही पार्क व सामुदायिक केंद्रों में जागरूकता वार्ता, मतदाता संवाद रथ के द्वारा मतदाताओं को जागरूक करना, मेहंदी, पोस्टर, रंगोली प्रतियोगिता तथा अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा. पांच जून को विश्व पर्यावरण दिवस प “हरियाली का वादा लोकतंत्र का इरादा ” थीम पर आधारित कार्यक्रम होंगे. इसके तहत मतदाता वृक्षारोपण अभियान, ग्रीन वॉटर वॉक,थन स्वच्छता अभियान, एक वोट-एक पौधा अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version