मॉनसून अलर्ट : चूहों का बसेरा तटबंध की सुरक्षा को लेकर बनी चुनौती

बाढ़ की आशंका से भयभीत प्रखंड क्षेत्र के लोग दहशत में हैं. पिछले वर्ष बागमती नदी में आयी बाढ़ की त्रासदी लोग नहीं भूले है.

By VINAY PANDEY | June 7, 2025 6:50 PM
an image

रून्नीसैदपुर. बाढ़ की आशंका से भयभीत प्रखंड क्षेत्र के लोग दहशत में हैं. पिछले वर्ष बागमती नदी में आयी बाढ़ की त्रासदी लोग नहीं भूले है. वर्ष 29 अगस्त 2024 को बागमती नदी में आयी भीषण उफान के कारण तटबंध के ध्वस्त हुये बाएं और दाएं तटबंध की मरम्मति का काम पूरा हो चुका है. हालांकि तटबंध के अंदर बसे भरथी, तिलकताजपुर के कुछ भाग, शिवनगर, मधौल, बघौनी, रक्सिया व इब्राहिमपुर के लोगों की नियति ही प्रतिवर्ष बाढ़ का डंस झेलना बन कर रह चुका है. सबसे आश्चर्य की बात तो यह है कि वर्ष 1975 में सरकार के द्वारा तटबंध निर्माण का फैसला लिया गया था. करीब पांच दशक गुजर चुके हैं, किंतु तिलकताजपुर पंचायत के भरथी गांव के लोगों को आज तक पुनर्वासित नहीं किया जा सका है. तटबंध के अंदर बसे यहां के लोग प्रतिवर्ष करीब चार लाख क्यूसेक पानी का दबाब झेलने को मजबूर हैं. तटबंध में चूहों का बसेरा तटबंध की सुरक्षा के लिये एक बड़ी चुनौती साबित हो रही है. बागमती प्रमंडल व प्रशासन की ओर से बाढ़ पूर्व तैयारी जारी है. तटबंधों की सफाई करायी जा रही है, वहीं, रेट होल को चिन्हित कर चिन्हित रेट होल को बंद कर तटबंध को सुरक्षित करने की प्रक्रिया भी लगातार जारी है. हालांकि तटबंध के स्लोप में अवस्थित कुछ पुराने वृक्ष की जड़ें भी तटबंध के लिये खतरा बन चुकी हैं. तिलकताजपुर के समीप कुछ ऐसे भी पुराने वृक्ष बताये गये हैं, जिनकी जड़ें तटबंध के एक सिरे से बीचोबीच गुजरते हुये दूसरे सिरे तक फैली हुई है. इससे पानी का रिसाव होने व तटबंध के क्षतिग्रस्त होने का खतरा है.

तिलकताजपुर गांव निवासी व प्रखंड बीस सूत्री कमेटी के उपाध्यक्ष दिलीप कुमार, ग्रामीण रमाशंकर सिंह उर्फ बच्चा बाबू, धीरेंद्र कुमार सिंह उर्फ भूल्लूर सिंह, लालबाबू सिंह एवं अरुण कुमार सिंह का मानना है कि यदि इन वृक्षों को तत्काल नहीं हटाया गया तो यह तटबंध की सुरक्षा के लिये भारी खतरा साबित होगा. विगत 29 मई को सदर एसडीओ आनंद कुमार ने भी प्रखंड क्षेत्र के खरका में बागमती के बाएं तटबंध व बागमती के डायवर्सन स्थल का निरीक्षण किया है. तटबंध पर बाढ़ पूर्व तैयारियों का जायजा लिया. वहीं, मॉनसून आने से पूर्व तटबंध की सुरक्षा हेतु कराये जा रहे सभी कार्यों को पूर्ण पूरा कराने का निर्देश भी दिया.

ई विपिन कुमार, कार्यपालक अभियंता, बागमती प्रमंडल रून्नीसैदपुर.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version