संभावित बाढ़ को लेकर 15 जून से संचालित होगा नियंत्रण कक्ष

संभावित बाढ़ को लेकर जिला प्रशासन बाढ़ पूर्व तैयारियां शुरू कर दिया है. आपदा प्रबंधन विभाग के स्तर से जारी मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के अनुसार अंचलवार आवश्यक जानकारी संग्रह किया जा रहा है.

By VINAY PANDEY | June 5, 2025 8:05 PM
an image

— तटबंधों की सुरक्षा के लिए अभियंता करेंगे पेट्रोलिंग

▪︎ बागमती बायां तटबंध- सुप्पी, पुरनहिया पिपराही (शिवहर)

▪︎ बागमती दायां तटबंध- बैरगनिया

▪︎ दोआब तटबंध- बैरगनिया

▪︎ अधवारा बायां तटबंध- बथनाहा, बाजपट्टी, पुपरी

▪︎ जमला स्कूल तटबंध- सुप्पी, मेजरगंज

— बागमती प्रमंडल रुन्नीसैदपुर के अंतर्गत तटबंध

— चिन्हित किये गए 201 बाढ़ शरण स्थल

▪︎ प्रखंडों में वर्षा मापक यंत्र से त्वरित सूचना का प्रेषण

▪︎ संभावित बाढ़ प्रभावित क्षेत्र व संकटग्रस्त व्यक्ति समूहों की पहचान

▪︎ बाढ़ आश्रय स्थल व शरण स्थल की पहचान

▪︎ सामुदायिक रसोई व मेडिकल कैंप

— संभावित बाढ़ को लेकर अबतक की तैयारी

▪︎ उपलब्ध पॉलीथिन शीट्स- 23274

▪︎ अधियाचित पॉलीथिन शीट्स- 35000

▪︎ प्रशिक्षित गोताखोरों की संख्या- 101

▪︎ चिन्हित शरण स्थलों की संख्या- 201

स्थान नदी खतरे का निशान

सोनाखान बागमती 68.80 मीटर

डुब्बाघाट बागमती 61.28 मीटर

चंदौली बागमती 59.06 मीटर

कटौझा बागमती 55.00 मीटर

सोनाखान झीम 81.85 मीटर

सुन्दरपुर अधवारा 61.70 मीटर

पुपरी अधवारा 55.79 मीटर

गोआवाड़ी लालबकेया 71.12 मीटर

— क्या कहते हैं अधिकारी

विभागीय एसओपी के अनुरूप जिले में संभावित बाढ़ को लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है. आवश्यक खाद्य सामग्री का रेट कॉन्ट्रैक्ट प्राप्त कर लिया गया है. डीएम के निर्देश पर तटबंधों की सुरक्षा व अन्य सभी बिंदुओं पर संबंधित विभागों के स्तर से तैयारी की जा रही है.

बृज किशोर पांडेय, अपर समाहर्ता, आपदा प्रबंधन.

बाढ़ का कहर : पिछले वर्ष चार स्थानों पर टूटा था बांध, तीन लाख से अधिक लोग हुए थे प्रभावित

डुमरा. नेपाल के जलग्रहण क्षेत्र में अत्यधिक बारिश के कारण नदियों के जलस्तर में वृद्धि होने पर जिले में बाढ़ की संभावना बन जाती है. गत वर्ष बेलसंड के सौली रुपौली व रुन्नीसैदपुर के खडका व तिलकताजपुर में बांध टूट जाने के कारण बेलसंड के 10 व रुन्नीसैदपुर के 21 गांव प्रभावित हुआ था. इस आपदा में तीन लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए थे तो 24200 लोगों को रेस्क्यू किया गया था.

▪︎ बेलसंड- जाफरपुर, सौली रुपौली, कंसार, डुमरा नुनौरा, पताही, भंडारी, लोहासी, बेलसंड नगर पंचायत, पचनौर व चंदौली.

▪︎ रुन्नीसैदपुर- खड़का, तिलकताजपुर, बलुआ, रैनविशुनी, अथरी, सिरखिरिया, महिंदवारा, मधौल सानी, बगाही रामनगर, रुन्नीसैदपुर मध्य, उत्तरी एवं दक्षिणी, मोरसंड, बेलाही नीलकंठ, थुम्मा, बरहेता, महेशा फरकरपुर, महिसार, देवनाबुजुर्ग, गंगवारा बुजुर्ग व गौसनगर.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version