रीगा. प्रखंड क्षेत्र के पोशुआ पटनिया पंचायत अंतर्गत बुनियादी टोला वार्ड नंबर 10 स्थित मध्य विद्यालय में कार्यरत रसोईया सीता देवी को 45 वर्ष की उम्र में प्रधानाध्यापक द्वारा सेवानिवृत्त कर दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है. इसको लेकर पंचायत के मुखिया विजेंद्र कुमार यादव ने सोमवार को डीपीओ मध्याह्न भोजन को आवेदन देकर मामले की जांच कराने की मांग की है. बताया गया है कि सेवानिवृत्ति के बाद सीता देवी वृद्धावस्था पेंशन योजना के लिए पंचायत कार्यालय में आवेदन दिया था, जिसमें पाया गया कि आधार कार्ड के अनुसार उनका उम्र मात्र 45 वर्ष है. इस प्रकार आवेदन को निरस्त कर दिया गया. मुखिया द्वारा बताया गया कि डीपीओ द्वारा मामले की जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है. इधर, इस बाबत प्रधानाध्यापक अजय कुमार ने बताया कि सीता देवी का नियोजन वर्ष 2003 में मतदाता सूची में अंकित उम्र के आधार पर हुआ है. इसी आधार पर उसे सेवानिवृत किया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें