संविधान से चलेगा बोर्ड, पार्षदों की मनमर्जी नहीं चलेगी : महापौर

मंगलवार को कुछ वार्ड पार्षदों द्वारा हंगामे के कारण स्थगित हुई नगर निगम के सामान्य बोर्ड की बैठक को लेकर महापौर रौनक जहां परवेज ने बुधवार को प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि नगर निगम संविधान से चलेगा.

By VINAY PANDEY | July 30, 2025 7:32 PM
an image

सीतामढ़ी. मंगलवार को कुछ वार्ड पार्षदों द्वारा हंगामे के कारण स्थगित हुई नगर निगम के सामान्य बोर्ड की बैठक को लेकर महापौर रौनक जहां परवेज ने बुधवार को प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि नगर निगम संविधान से चलेगा. पार्षदों की मनमर्जी नहीं चलेगी. उनके पति व जदयू नेता मो आरिफ हुसैन के सभाकक्ष में जरूरत पड़ने पर पास लेकर प्रवेश किये थे. उनके द्वारा पास निर्गत किया गया था. पास निर्गत करने का अधिकार महापौर को है. जबकि, बोर्ड की बैठक में कई महिला पार्षदों की जगह अवैध रूप से उनके पति शामिल होते हैं, वह भी बिना पास लिये. जबकि, महिला पार्षदों के पति बैठक में शामिल होना अवैध है. ऐसे पार्षद पतियों पर प्राथमिकी का भी प्रावधान है. हंगामा करने वालों में कई लोग महिला पार्षदों के पति थे. अहंकार में डूबे पार्षद पतियों द्वारा पास लेना भी जरूरी नहीं समझा गया. इनमें पार्षद पति मनीष पंडित, रंजय सर्राफ, सीताराम, प्रमोद कुमार व अन्य पार्षद पति शामिल हैं. सीसीटीवी कैमरे व बैठक की फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी में इन सभी को देखा जा सकता है. अब ऐसा नहीं चलेगा. — निजी हित वाली योजनाओं पर पार्षद चाहते थे चर्चा

(बॉकस में)

पार्षदों द्वारा करवाये गये विकास कार्य गुणवत्ता विहीन, अब निविदा द्वारा करवायेगा क्रियान्वयन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version