स्नातक द्वितीय खंड की स्पेशल परीक्षा दूसरे दिन भी रही शांतिपूर्ण

शहर स्थित श्री राधा कृष्ण गोयनका महाविद्यालय व राम सकल सिंह साइंस कॉलेज में स्नातक द्वितीय खंड की स्पेशल परीक्षा दूसरे दिन भी शांतिपूर्ण रही.

By VINAY PANDEY | May 30, 2025 7:31 PM
an image

सीतामढ़ी. शहर स्थित श्री राधा कृष्ण गोयनका महाविद्यालय व राम सकल सिंह साइंस कॉलेज में स्नातक द्वितीय खंड की स्पेशल परीक्षा दूसरे दिन भी शांतिपूर्ण रही. बता दें कि वैसे परीक्षार्थी, जो त्रिवर्षीय स्नातक द्वितीय में अनुपस्थित, फेल या प्रोमोटेड रह गये थे, उन परीक्षार्थियों को इस परीक्षा के जरिये अंतिम मौका दिया गया है. इसके तहत सत्र 2019-22, 2020-23, 2021-24 एवं 2022-25 के छात्र-छात्राओं की स्पेशल परीक्षा आयोजित की जा रही है. शुक्रवार को मनोविज्ञान, हिंदी, अंग्रेजी, वनस्पति विज्ञान, इतिहास, जीव विज्ञान व गणित आनर्स विषय के परीक्षार्थियों की परीक्षा अलग-अलग दो पालियों में आयोजित की गयी. सहायक परीक्षा नियंत्रक डॉ मुकेश कुमार व प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी रणकेशरी ने परीक्षा का जायजा लिया. प्रथम पाली में 76 एवं द्वितीय पाली में 83 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. वहीं, दोनों पालियों को मिलाकर कुल 14 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. वीक्षण कार्य में देवेंद्र कुमार, रंजीत कुमार, शादाब हुमायूं, संजय झा व विठ्ठल ठाकुर समेत अन्य शामिल थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version