पुपरी. स्थानीय नगर परिषद कार्यलय में शुक्रवार को उप सभापति जय प्रकाश उर्फ जय किशोर की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित कर पीएम आवास योजना के अंतर्गत मकान का कार्य पूरा होने पर लगभग 200 लाभार्थियो को मकान की चाबी सुपुर्द की गई. कार्यक्रम के तहत सिवान में पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण लाभार्थियो को दिखाया गया. पीएम जैसे ही लाभार्थियो को चाबी देने का शुभारंभ किया गया. वैसे ही उप सभापति जयप्रकाश, कार्यपालक पदाधिकारी केशव गोयल, वार्ड पार्षद समेत अन्य के द्वारा नगर के लाभार्थियो को चाबी सुपुर्द किया गया. मकान पूर्ण होने पर मिले चाबी के बाद लाभार्थी काफी खुश नजर आ रहे थे. उप सभापति जय प्रकाश उर्फ जय किशोर व कार्यपालक पदाधिकारी श्री गोयल ने कहा कि सरकार की महत्वकांक्षी योजना सभी गरीबों को पक्का मकान उपलब्ध कराने के मामले में नगर परिषद गरीब लोगों को चिन्हित कर पीएम आवास योजना के अंतर्गत लाभ दिया जा रहा है. मौके पर वार्ड पार्षद दिनेश कसेरा, पप्पू मुरारी शिवहरे, नीरज दास, राकेश साह समेत नीरज मिश्रा, धर्मेन्द्र पाठक, गणेश्वर नाथ, रिंकू दास, मो जावेद, मो गुड्डू राइन, मो अफसर अली, अक्षय कसेरा लड्डू समेत अन्य मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें