सीतामढ़ी. बिहार सरकार द्वारा कुल 21,391 नवनियुक्त सिपाहियों में से सीतामढ़ी जिला बल हेतु अनुशंसित 445 सिपाहियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया. इसके लिए मंगलवार को पुलिस केंद्र, सीमरा स्थित आनंद भवन में भव्य समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर एसपी अमित रंजन, वरीय पुलिस उपाधीक्षक मो नजीब अनवर, पुलिस उपाधीक्षक (रक्षित) सहित अन्य वरीय पुलिस पदाधिकारीगण की गरिमामयी उपस्थिति रही. नवनियुक्त सिपाहियों को कर्तव्यनिष्ठा, अनुशासन एवं जनसेवा की भावना से कार्य करने हेतु प्रेरित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई. इस दौरान कड़ी परिश्रम से सफल होने के बाद नियुक्ति पत्र मिलते हीं सभी 445 सिपाहियों के चेहरे खिल उठे.
संबंधित खबर
और खबरें