Sitamarhi News : कैदी की इलाज के दौरान मौत, परिजनों ने कहा-पुलिस ने पीटा

Sitamarhi News : जिला मुख्यालय स्थित मंडलकारा में शराब मामले में बंद एक कैदी की मौत गुरुवार को सदर अस्पताल में इलाज के दौरान हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 30, 2024 10:05 AM
feature

Sitamarhi News : जिला मुख्यालय स्थित मंडलकारा में शराब मामले में बंद एक कैदी की मौत गुरुवार को सदर अस्पताल में इलाज के दौरान हो गयी. उसकी पहचान बथनाहा थाना क्षेत्र के स्थानीय पश्चिमी टोला निवासी विंदेश्वर मुखिया के पुत्र मुकेश मुखिया (30) के रूप में की गयी है.

जानकारी मिलते ही सैकड़ों की संख्या में परिजन सदर अस्पताल पहुचकर हंगामा करने लगे. सूचना मिलने पर एसडीओ संजीव कुमार के साथ पुलिस पदाधिकारी व सशस्त्र पुलिस बल सदर अस्पताल पहुंचकर गुस्साये परिजनों को शांत कराने के प्रयास में जुट गये. परिजनों ने एसडीओ को बताया कि पुलिस की पिटाई के कारण मुकेश मुखिया की मौत हुई है.

तबीयत खराब होने के बावजूद पुलिस ने बिना सही इलाज कराये जेल भेजा. इसके कारण उसकी मौत हुई है. हंगामा कर लोग बथनाहा पुलिस को बुलाने की मांग कर रहे थे. बाद में समझा-बुझाकर पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पंचनामा में उसके गले व पीठ पर चोट के निशान को लिखा गया है. पंचनामा में चोट का कारण अस्पष्ट बताया गया है.

बाद में तीन सदस्सीय मेडिकल टीम डॉ अमर नाथ यादव, डाॉ बिरेंद्र आनंद व डाॉ शाजिद परवेज ने वीडियोग्राफी की निगरानी में पोस्टमार्टम किया. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया. गिरफ्तारी के बाद होने लगी थी तबियत खराब उसकी भाभी ने बताया कि 25 अगस्त की शाम में बथनाहा पुलिस शराब मामले में देवर मुकेश मुखिया को घर से थाने ले गयी थी.

Sitamarhi News : गिरफ्तार मुकेश मुखिया पहले से ही असाध्य रोग से ग्रसित था

रात्रि में पुलिस वाले की पिटाई से उसकी तबियत बिगड़ने पर उसे पीएचसी बथनाहा में भर्ती कराया गया. जानकारी मिलने पर हमलोग अस्पताल पहुंचे. उसे निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया. 26 अगस्त को पूरी तरह से ठीक नहीं होने के बावजूद पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में पेश कर जेल भेज दिया.

29 अगस्त को अहले सुबह तबियत ज्यादा खराब होने पर पहले मंडलकारा व बाद में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जांच के बाद चिकित्सक ने मुकेश मुखिया को मृत घोषित कर दिया. कोट- कैदी को शराब मामले में एएलटीएफ, बथनाहा की टीम ने गिरफ्तार किया था.

इलाज के दौरान सामने आया है कि गिरफ्तार मुकेश मुखिया पहले से ही असाध्य रोग से ग्रसित था. अगर उसके साथ मारपीट हुई रहती, तो वह न्यायालय में न्यायाधीश के सामने शिकायत करता. परिजनों का आरोप सत्य से अलग है. मनोज कुमार तिवारी, एसपी

Sitamarhi News in Hindi : click here

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version