सीतामढ़ी. थोड़ी राहत के बाद पिछले दो-तीन दिनों से जिले के काफी गर्मी महसूस की जा रही है. रविवार को सुबह-सुबह कड़ी धूप निकलने के साथ ही उमस और पसीने से लोग परेशान होने लगे. जैसे-जैसे दिन ऊपर उठता गया, गर्मी ने लोगों की परेशानी और बढ़ाती गयी. सुबह से शाम तक पसीने से लोगों के शरीर तर-बतर थे. तेज धूप और गर्मी के चलते लोगों को कहीं भी चैन नहीं मिला. दुकानदारों को दुकानदारी करने में परेशानी हुई. विकास योजनाओं के निर्माण कार्य में लगे मजदूरों से लेकर किसान और पशुपालकों समेत तमाम कामकाजी लोगों को उमस भरी गर्मी ने विचलित किया. सड़कों, चौक-चौराहों और बाजार में शाम तक सूनापन दिखायी दिया. जिला कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक डॉ राम इश्वर प्रसाद से मिली जानकारी के अनुसार, रविवार को जिले का अधिकतम तापमान 38 व न्यूनतम तापमान 28 दर्ज किया गया. सोमवार को गर्मी और अधिक महसूस होगी. अगले तीन दिन जिलेवासियों को कड़ी धूप और उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ सकता है. बताया कि भारत मौसम विभाग द्वारा 12 जून को मौसम खराब होने और आंधी के साथ छिटपुट बारिश का अनुमान जताया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें