sitamarhi news : अपह्त युवती 24 घंटे में बरामद, कोर्ट में बयान दर्ज

थाना क्षेत्र में एक युवती के अपहरण और बरामदगी का मामला सामने आया है. इंदरवा गांव की रहने वाली 19 वर्षीय युवती शौच के लिए घर से बाहर गयी थी.

By VINAY PANDEY | May 28, 2025 7:50 PM
an image

परिहार. थाना क्षेत्र में एक युवती के अपहरण और बरामदगी का मामला सामने आया है. इंदरवा गांव की रहने वाली 19 वर्षीय युवती शौच के लिए घर से बाहर गयी थी. बेला थाना के बारा गांव निवासी सनाउल्लाह उर्फ जासीम का पुत्र शमीउल्लाह ने देह व्यापार कराने के इरादे से युवती का अपहरण कर लिया. पीड़िता की मां ने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी. जिसमें बारा के ही असगरी खातून एवं चमन खातून को नामजद किया था. केस के अनुसंधानकर्ता सअनि नसीम अख्तर ने तत्काल मामले में कार्रवाई शुरू की और 24 घंटे में युवती को सकुशल बरामद कर लिया. वहीं, युवती को 164 के बयान के लिए न्यायालय ले जाया गया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version