परिहार. थाना क्षेत्र में एक युवती के अपहरण और बरामदगी का मामला सामने आया है. इंदरवा गांव की रहने वाली 19 वर्षीय युवती शौच के लिए घर से बाहर गयी थी. बेला थाना के बारा गांव निवासी सनाउल्लाह उर्फ जासीम का पुत्र शमीउल्लाह ने देह व्यापार कराने के इरादे से युवती का अपहरण कर लिया. पीड़िता की मां ने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी. जिसमें बारा के ही असगरी खातून एवं चमन खातून को नामजद किया था. केस के अनुसंधानकर्ता सअनि नसीम अख्तर ने तत्काल मामले में कार्रवाई शुरू की और 24 घंटे में युवती को सकुशल बरामद कर लिया. वहीं, युवती को 164 के बयान के लिए न्यायालय ले जाया गया है
संबंधित खबर
और खबरें