Sitamarhi: राष्ट्रीय भावना व सेवा भाव संघ का मुख्य ध्येय

इस अवसर पर नगर के गोयनका कॉलेज मैदान में समापन समारोह का आयोजन किया गया.

By Rakesh Kumar Raj | June 14, 2025 5:14 PM
an image

— राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, उत्तर-पूर्व क्षेत्र कार्यकर्ता विकास वर्ग के समापन पर कार्यक्रम का आयोजन

सीतामढ़ी.

नगर के सरस्वती विद्या मंदिर में चल रहे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, उत्तर-पूर्व क्षेत्र का कार्यकर्ता विकास वर्ग प्रथम(सामान्य) का विधिवत समापन हो गया. इस अवसर पर नगर के गोयनका कॉलेज मैदान में समापन समारोह का आयोजन किया गया. शिक्षार्थियों द्वारा वर्ग में सीखे गए शारीरिक एवं घोष का प्रदर्शन हुआ. जिसमें दंड युद्ध, नियुद्ध दंड, पद विन्यास एवं घोष सम्मिलित रहे. यह समापन शस्त्र और शास्त्र के संतुलन को दिखाने-सिखाने वाला रहा. विभिन्न प्रकार के योगासन जिससे मन, बुद्धि, शरीर और आत्मा को स्वस्थ, शांत एवं एकाग्र रखने के कौशल का प्रदर्शन भी हुआ. मुख्य अतिथि पटना हाइकोर्ट के महाधिवक्ता डॉ कृष्णानंद सिंह ने संघ के कार्यक्रम में सम्मिलित होने को अपना सौभाग्य बताया. कहा, संघ के स्वयंसेवक प्रतिज्ञा लेते हैं, उस प्रतिज्ञा मे ही निस्वार्थ सेवा-भाव, राष्ट्रीय तत्व को आत्मसात करने और हिंदू धर्म की रक्षा करने कि तत्परता देता है. विशिष्ट अतिथि जानकी मंदिर पुनौराधाम के महंत कौशल किशोर दास ने सभी शिक्षार्थियों को शुभकामना देते हुए कहा कि संघ का प्रशिक्षण सभी युवाओं को लेना चाहिए. इससे हमें राष्ट्रीय भावना और उसकी रक्षा हेतु कार्य करने का बल मिलता है. संघ के क्षेत्र प्रचारक सह मुख्य वक्ता रामनवमी प्रसाद ने अहमदाबाद में हुए विमान हादसे पर दुख जताते हुए कहा कि हादसे एकाएक होते हैं, लेकिन जो भाव सेवा का होता है, वह ऐसे कई संकटों मे भी राह दिखाता है. भारत तपस्वियों की धरती रही है. संघ का प्रत्येक स्वयंसेवक सेवा-भाव में तपस्वी सरीखा खड़ा रहता है, और भारत माता की सेवा में लगे रहना इसकी पुष्टि करता है. इस मौके पर संघ के प्रांत प्रचारक बिहार-झारखंड रविशंकर जी, वर्ग के सर्वाधिकारी सकलदेव चौरसिया, विधायक गायत्री देवी, पूर्व विधायक रामनरेश यादव, भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष , डॉ प्रवीण कुमार, भारती देवी, चुनचुन सिंह, सीमा जायसवाल, प्रिंस तिवारी, आग्नेय कुमार समेत कई लोग मौजूद रहे.
संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version