दोपहर में 40 रहा अधिकतम तापमान, शाम होते ही छाये बादल

गुरुवार को दोपहर बाद अचानक आसमान में बादल छाने और पुरवा हवा चलने के कारण पिछले कई दिनों से लगातार पड़ रही गर्मी से लोग राहत महसूस की.

By VINAY PANDEY | June 12, 2025 6:49 PM
feature

शिवहर: गुरुवार को दोपहर बाद अचानक आसमान में बादल छाने और पुरवा हवा चलने के कारण पिछले कई दिनों से लगातार पड़ रही गर्मी से लोग राहत महसूस की. उधर पूसा मौसम विभाग एवं कृषि विश्वविद्यालय द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार 15 जून तक शिवहर जिला सहित उत्तर बिहार के जिलों में ज्यादातर दिनों में आसमान में हलके बादल तथा आमतौर पर मौसम के शुष्क रहने की संभावना है. हालांकि अगले दो दिनों में गरज बाले बादलों के बनने के साथ कहीं-कही हल्की वर्षा हो सकती है. इस अवधि में अधिकतम तापमान 38-40 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. जबकि न्यूनतम तापमान 25-26 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रह सकता है. इस क्षेत्र में दिन एवं रात के समय उच्च आदर्ता एवं तापमान के कारण अहसजता का स्तर अधिक रहने का अनुमान है. साथ ही सापेक्ष आर्द्रता सुबह में 75 से 85 प्रतिशत तथा दोपहर में 35 से 45 प्रतिशत रहने की संभावना है. वहीं पूर्वानुमानित अवधि में औसतन 20 से 25 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से पूरवा हवा चलने का अनुमान है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version