बोखड़ा. बाजपट्टी विधायक मुकेश कुमार यादव ने शनिवार को प्रखंड के उमावि, चकौती परिसर में तीन मंजिला विद्यालय भवन एवं छोटी सौरिया गांव में तालाब के पास नवनिर्मित छठ घाट का उदघाटन किया. विधायक ने कहा की बाजपट्टी विधानसभा क्षेत्र की जनता के सहयोग व समर्थन से वह पहली बार विधायक बनने के बाद क्षेत्र की चहुंमुखी विकास कार्यों को अंजाम दिया है. क्षेत्र में सड़क, पुल, पुलियों का जाल बिछाया है. तालाबों में छठ व्रतियों की सुविधाओं के लिए छठ घाट का निर्माण कार्य कराये गये है. मौके पर जिला पार्षद नंद कुमार यादव, कृष्ण कुमार सिंह पप्पू, राजद के प्रधान महासचिव मो कलाम खान, खालिद रजा, पूर्व मुखिया ललित कुमार चौधरी, भरोसी सहनी,संजीव राम, सोमेंद्र कामत, मुकेश पासवान, लक्ष्मण महतो, रामरतन मंडल, सुमित मिश्रा, भाकपा माले नेता नेयाज अहमद सिद्दीकी, नवीन चंद्र झा, गिरेंद्र मिश्र, रघु पासवान, श्याम सहनी व कृष्णदेव नायक समेत अन्य मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें