भुतही में तालाब में मिले युवक के शव की सुलझी गुत्थी, तीन गिरफ्तार

भुतही थाने की पुलिस ने छह दिनों पूर्व बड़ी सिहंवाहिनी गांव स्थित तालाब से मिले युवक के शव की गुत्थी सुलझा ली है. मृतक पुरुषोत्तम कुमार, बड़ी सिहंवाहिनी गांव निवासी उपेंद्र साह का पुत्र था.

By VINAY PANDEY | June 18, 2025 7:05 PM
an image

सीतामढ़ी. भुतही थाने की पुलिस ने छह दिनों पूर्व बड़ी सिहंवाहिनी गांव स्थित तालाब से मिले युवक के शव की गुत्थी सुलझा ली है. मृतक पुरुषोत्तम कुमार, बड़ी सिहंवाहिनी गांव निवासी उपेंद्र साह का पुत्र था. उसके दोस्तों ने ही विवाद में गले में फंदा लगाकर व दबाकर उसकी हत्या कर साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से शव को तालाब में फेंक दिया था. मानवीय एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस टीम ने मामले में तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. जिनकी पहचान थाना क्षेत्र के बड़ी सिहंवाहिनी गांव निवासी विजय साह के पुत्र रोहित कुमार, बिल्टू साह के पुत्र अमित कुमार एवं लालबाबू साह के पुत्र छोटू कुमार के रुप में की गयी है. अपर पुलिस अधीक्षक सह सदर एसडीपीओ-2 आशीष आनंद ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि 12 जून 2025 की संध्या चार बजे बड़ी सिहंवाहिनी स्थित तालाब में मछुआरों के द्वारा मछली पकड़ने के दौरान एक व्यक्ति का शव तालाब से बरामद हुआ. जिसकी सूचना पर भुतही थानाध्यक्ष तालाब के पास पहुंचकर जांच पड़ताल करते हुए मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट तैयार की. घटना की खबर पाकर आसपास के काफी लोग इकट्ठा हो गये, जिसमें बड़ी सिहंवाहिनी निवासी उपेंद्र साह पिता स्व रामेश्वर साह के द्वारा उक्त शव को अपने पुत्र पुरुषोत्तम कुमार (उम्र करीब 28 वर्ष) के रुप में पहचान की गयी. पोस्टमार्टम के उपरांत शव को उनके परिजन को अंतिम संस्कार हेतु सुर्पुद कर दिया गया. मृतक के पिता उपेंद्र साह ने पुत्र की हत्या के संदर्भ में 17 जून 2025 को थाना में आवेदन समर्पित किया गया. जिसमें उक्त गिरफ्तार तीनों युवकों के द्वारा पुत्र की हत्या कर शव को तालाब में फेंक दिये जाने से संबंधित बातों का उल्लेख किया गया है. इसके आधार पर भुतही थाने में प्राथमिकी( कांड संख्या-50/25) धारा-103(1)/238/03(5) भारतीय न्याय संहिता दर्ज किया गया.

— पार्टी के दौरान विवाद में हत्या को दिया अंजाम

मानवीय एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर प्राथमिकी के तीनों नामजद अभियुक्तों को उनके घर से गिरफ्तार किया गया. तीनों का स्वीकारोक्ति बयान दर्ज किया गया. जिसमें तीनों के द्वारा आपस में पार्टी के दौरान गाली-गलौज होने के कारण पुरुषोत्तम कुमार के गले में फंदा लगाकर दबा देने एवं हत्या कर शव को तालाब में फेंक देने की बात स्वीकार किया गया है. पूछताछ के उपरांत तीनों गिरफ्तार युवकों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. छापेमारी टीम में अपर थानाध्यक्ष रणधीर कुमार, पुअनि प्रमोद सिंह, सिपाही राजेश कुमार, जन्मेजय कुमार शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version