sitamarhi : जेल की व्यवस्था हो सुदृढ़, बंदियों तक पहंचे तमाम बुनियादी सुविधायें
कारा सुधार समिति के सभापति व पूर्वी चंपारण जिले के ढाका के भाजपा विधायक पवन जायसवाल ने बुधवार को मंडल कारा का निरीक्षण किया.
By RANJEET THAKUR | April 30, 2025 10:49 PM
सीतामढ़ी. कारा सुधार समिति के सभापति व पूर्वी चंपारण जिले के ढाका के भाजपा विधायक पवन जायसवाल ने बुधवार को मंडल कारा का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने जेल अधीक्षक मनोज कुमार सिन्हा को जेल की व्यवस्था सुदृढ़ करने और बंदियों को तमाम बुनियादी सुविधायें उपलब्ध कराने के निर्देश दिया. सीतामढ़ी दौरे के क्रम में पांच सदस्यीय टीम के साथ उन्होंने सीतामढ़ी मंडल कारा के निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने जेल की स्थिति, जेल का भवन, बिजली और अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया. बंदियों की स्थिति का जायजा लिया.
बीमार व दिव्यांग बंदियों से की मुलाकात
इसके बाद उन्होंने श्रम अधीक्षक को बेहतर प्लानिंग तथा भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को भवन की स्थिति दुरुस्त करने का निर्देश दिया. मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष मनीष कुमार गुप्ता व भाजपा जिला मीडिया प्रभारी सह जिला प्रवक्ता रमन कुमार श्रीवास्तव समेत कारा सुधार समिति के सदस्य प्रमोद कुमार सिंह, श्यामबाबू प्रसाद यादव, राम विशुन सिंह व मुरारी प्रसाद गौतम समेत संबंधित विभागों के पदाधिकारी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .