डीएम के आश्वासन के बाद 51वें दिन अख्ता घाट पर आयोजित धरना समाप्त

प्रखंड के अख्ता घाट पर पुल निर्माण को लेकर आयोजित धरना 51वें दिन बुधवार को डीएम रिची पांडेय के पहुंच कर आश्वासन देने के बाद समाप्त हो गया.

By VINAY PANDEY | June 18, 2025 7:07 PM
an image

सुप्पी. प्रखंड के अख्ता घाट पर पुल निर्माण को लेकर आयोजित धरना 51वें दिन बुधवार को डीएम रिची पांडेय के पहुंच कर आश्वासन देने के बाद समाप्त हो गया. धरना पर बैठे सूत्रधार सिकंदर महतो, राजनंदन गांधी, अनशनकारी प्रगतिशील किसान फाउंडेशन के चेयरमैन सत्य नारायण सिंह समेत अन्य की उपस्थिति में डीएम ने पुल निर्माण विभाग के अधिकारी को दो दिन के अंदर एस्टीमेट बना कर उनके कार्यालय में सौंपने का निर्देश दिया. बताया गया कि पुल निर्माण विभाग द्वारा पुल निर्माण को लेकर 200 करोड़ राशि की योजना बनाई गई है. वहीं, बाद में सिकंदर महतो ने धरना को समर्थन देने के लिए शिवहर सांसद लवली आनंद, सीतामढ़ी सांसद देवेश चंद्र ठाकुर, रीगा विधायक व मंत्री मोतीलाल प्रसाद, भाजपा जिला प्रवक्ता हेमंत कुमार मिश्रा, राजद नेत्री ऋतु जायसवाल व भाजपा नेत्री नगीना देवी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version