सुप्पी. प्रखंड के अख्ता घाट पर पुल निर्माण को लेकर आयोजित धरना 51वें दिन बुधवार को डीएम रिची पांडेय के पहुंच कर आश्वासन देने के बाद समाप्त हो गया. धरना पर बैठे सूत्रधार सिकंदर महतो, राजनंदन गांधी, अनशनकारी प्रगतिशील किसान फाउंडेशन के चेयरमैन सत्य नारायण सिंह समेत अन्य की उपस्थिति में डीएम ने पुल निर्माण विभाग के अधिकारी को दो दिन के अंदर एस्टीमेट बना कर उनके कार्यालय में सौंपने का निर्देश दिया. बताया गया कि पुल निर्माण विभाग द्वारा पुल निर्माण को लेकर 200 करोड़ राशि की योजना बनाई गई है. वहीं, बाद में सिकंदर महतो ने धरना को समर्थन देने के लिए शिवहर सांसद लवली आनंद, सीतामढ़ी सांसद देवेश चंद्र ठाकुर, रीगा विधायक व मंत्री मोतीलाल प्रसाद, भाजपा जिला प्रवक्ता हेमंत कुमार मिश्रा, राजद नेत्री ऋतु जायसवाल व भाजपा नेत्री नगीना देवी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है.
संबंधित खबर
और खबरें