sitamarhi news : महंत परमेश्वर दास में कूट-कूटकर भरी थी साधु सेवा

प्रखंड के रेवासी गांव स्थित श्री राम-जानकी मंदिर के श्री महंत रामउदार दास जी के नेतृत्व में ब्रह्मलीन महंत परमेश्वर दास जी महाराज की शनिवार को पुण्यतिथि मनायी गयी.

By VINAY PANDEY | April 19, 2025 10:38 PM
an image

रीगा. प्रखंड के रेवासी गांव स्थित श्री राम-जानकी मंदिर के श्री महंत रामउदार दास जी के नेतृत्व में ब्रह्मलीन महंत परमेश्वर दास जी महाराज की शनिवार को पुण्यतिथि मनायी गयी. वक्ताओं ने कहा कि उनमे साधु सेवा कूट-कूटकर भरी हुई थी. परिवारवाद से ऊपर उठकर साधु-संतों की परंपरा का निर्वहन करने में विश्वास रखते थे. पारिवारिक पृष्ठभूमि को उन्होंने कभी भी सहयोग नहीं किया, उन्होंने विरक्त जीवन का पूरा पालन किया. रामानंद संप्रदाय के वैष्णव उच्च कोटि के थे. श्रद्धांजलि कार्यक्रम में मोतिहारी शक्तिपीठ के चंचल बाबा, महामंडलेश्वर रामनरेश दास जी महाराज एवं राष्ट्रीय धर्माचार्य महंत दयामुनि पटना से आकर शामिल हुूए. विशाल भंडारा में अनेक जिलों से आये हुए संत-महंतों को अंग-वस्त्र से सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में महंत प्रभु शरण दास, महंत रामकुमार दास, महंत दिनेश दास, महंत राज नारायण दास, महंत गोपाल दास, पुनौरा धाम के महंत के उत्तराधिकारी रामकुमार दास, महंत मनमोहन कौशिक, महंत विमल शरण, महंत बालकृष्ण दास, संत भूषण दास व पूर्व मुखिया रामजी मंडल समेत बड़ी संख्या में साधु-संत व ग्रामीण शामिल हुए.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version