18 से 21 तक चलेगी मशाल प्रतियोगिता, 1300 से अधिक प्रतिभागी होंगे शामिल

खेल विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, शिक्षा विभाग व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में मशाल प्रतियोगिता-2025 को लेकर डीएम रिची पांडेय ने सोमवार को बैठक की.

By VINAY PANDEY | August 4, 2025 7:08 PM
an image

सीतामढ़ी. खेल विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, शिक्षा विभाग व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में मशाल प्रतियोगिता-2025 को लेकर डीएम रिची पांडेय ने सोमवार को बैठक की. 18 से 21 अगस्त तक जानकी स्टेडियम, डुमरा में प्रतियोगिता होगी. प्रतियोगिता में अंडर-14 बालक/बालिका की संख्या- 476, अंडर-16 बालक/बालिका की संख्या- 833 तथा प्रत्येक प्रखंड से दल सहायकों की संख्या- 8 के साथ ही 136 शारीरिक शिक्षा शिक्षक/शिक्षिका भाग लेंगे. जिला स्तर पर तकनीकी सहायकों की संख्या-53 होगी.

जिला खेल पदाधिकारी ने यह भी बताया, प्रतियोगिता में दो आयु वर्ग यथा अंडर-14 व 16 कक्षा पांच से 10 तक के छात्र-छात्रा भाग लेंगे. दोनों आयु वर्गों के लिए उम्र की गणना 31 दिसंबर 2024 के आधार की जाएगी. बताया कि एथलेटिक्स में अंडर-14 क्रिकेट थ्रो बॉल, 60 मीटर दौड़, 600 मीटर दौड़, लम्बी कूद, तो अंडर- 16 में क्रिकेट थ्रो बॉल, 100 मीटर दौड़, 800 मीटर दौड़, लम्बी कूद की इवेंट्स, खेल विधा साइकिलिंग में अंडर-14 व 16 बालक के लिए पांच किमी, बालिका के लिए तीन किमी व रोड रेस के साथ ही खिलाड़ियों की संख्या बालक-बालिका के लिए प्रत्येक प्रखंड से एक-एक होगी. उन्होंने बताया कि खेल विधा कबड्डी में अंडर-14 बालक-बालिका का भार वर्ग 51 किग्रा व अंडर-16 में 55 किग्रा से अधिक नहीं व खिलाड़ियों की संख्या नौ होनी चाहिए. वॉलीबॉल में खिलाड़ियों की संख्या सात केवल अंडर-16 बालक की होगी.

— प्रतिभागियों को मिलेगा नकद पुरस्कार

जिला खेल पदाधिकारी बताया कि प्रतिभागियों को खेल प्राधिकरण द्वारा उपलब्ध करायी गयी टी-शर्ट में होंगे. बालक टीम का आवासन एमपी हाइस्कूल, डुमरा व मवि, सोशल क्लब, डुमरा में, तो कमला बालिका की टीम उवि, डुमरा में ठहरेगी. सभी खेलों में जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को 2500 रूपये, द्वितीय स्थान वाले को 1500 व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को 1000 रूपये नगद पुरस्कार, पदक, प्रमाण-पत्र दिए जाएंगे. प्रतियोगिता में सीआरसी/बीआरसी पर ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कराए प्रतिभागी ही शामिल होंगे. पहचान पत्र के रुप में सभी खिलाड़ी को आधार कार्ड की मूल प्रति के साथ योग्यता प्रमाण-पत्र, प्रखंड स्तर से ट्रांसफर ऑफ डिस्ट्रिक्ट का हार्ड कॉपी, एक फोटो, निबंधन प्रपत्र के साथ टीम प्रभारी नामित कर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के माध्यम से सहभागिता दिलाना अनिवार्य होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version