वित्त रहित शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मियों ने काला बिल्ला लगा कर किया प्रदर्शन

मांगों को लेकर वित्त रहित शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने संघर्ष मोर्चा, पटना के आह्वान पर सोमवार को जिले के विभिन्न अनुदानित महाविद्यालय व माध्यमिक विद्यालयों में काला बिल्ला लगाकर कार्य का संपादन व अपने-अपने संस्थान में प्रदर्शन किया.

By VINAY PANDEY | July 21, 2025 7:35 PM
an image

सीतामढ़ी. वेतन, पेंशन एवं बकाया अनुदान का एकमुश्त भुगतान की मुख्य मांगों को लेकर वित्त रहित शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने संघर्ष मोर्चा, पटना के आह्वान पर सोमवार को जिले के विभिन्न अनुदानित महाविद्यालय व माध्यमिक विद्यालयों में काला बिल्ला लगाकर कार्य का संपादन व अपने-अपने संस्थान में प्रदर्शन किया. साथ ही 23 जुलाई को पटना के गर्दनीबाग में आयोजित धरना स्थल पर पहुंचकर संघर्ष को तेज करने एवं धारदार बनाने का निर्णय लिया. कहा कि जब तक मांगें पूरी नहीं होंगी, तो संघर्ष जारी रहेगा. जिलाध्यक्ष व सचिव ने आरएनटीसीपी कॉलेज मोरसंड एवं एमके कॉलेज भुतही का जायजा लेते हुए धरना को सफल बनाने की अपील की. मौके पर प्रो सुनील कुमार राय, प्रो दिलीप कुमार, प्रो संजय कुमार, आशुतोष प्रभाकर, रवि कुमार, नीरज कुमार, कुमार संजीव मौआर, प्रिंस कुमार, पल्लवी कुमारी, शशि कुमारी, प्रीति कुमारी, विनोद कुमार सिंह, वरुण कुमार, ऋतुल रंजन, दिलीप कुमार सिंह, प्रवीण कुमार, उमा देवी व पवन कुमार समेत अन्य मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version