सेवा निरंतरता लाभ नहीं मिलने से प्रति महीना हो रहा 15 हजार का नुकसान

जिला अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला कोर कमेटी की बैठक मध्य विद्यालय मुरादपुर के प्रधानाध्यापक विनोद कुमार राय के आवास पर रविवार को जिलाध्यक्ष विनोद बिहारी मंडल की अध्यक्षता में हुई.

By VINAY PANDEY | June 29, 2025 7:12 PM
an image

सीतामढ़ी. जिला अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला कोर कमेटी की बैठक मध्य विद्यालय मुरादपुर के प्रधानाध्यापक विनोद कुमार राय के आवास पर रविवार को जिलाध्यक्ष विनोद बिहारी मंडल की अध्यक्षता में हुई. संचालन जिला सचिव दिलीप कुमार शाही ने किया. उन्होंने कहा कि विशिष्ट शिक्षकों को सरकार अविलंब सेवा निरंतरता का लाभ दें, नहीं तो बड़ा आंदोलन शुरू किया जाएगा. सेवा निरंतरता का लाभ नहीं मिलने से शिक्षकों को प्रति महीना 15 हजार रुपए का नुकसान हो रहा है. बैठक में भूतलक्षी प्रभाव से प्रोन्नति पत्र शीघ्र निर्गत करने, अपने ही वेतनमान में प्रोन्नत स्नातक एवं प्रधानाध्यापक को पद के अनुरूप वेतन निर्धारण करने, सेवानिवृत शिक्षकों को सेवानिवृति तिथि को पेंशन उपादान का भुगतान करने, 34540 कोटि के शिक्षकों के भविष्य निधि की राशि उनके खाते में भेजने, बीपीएससी से नियुक्त शिक्षकों को आवास भत्ता में सुधार करने, प्रत्येक मध्य विद्यालय में लिपिक एवं परिचारी नियुक्त करने, सभी विद्यालय में पाठ्यपुस्तक एवं स्वच्छता सामग्री उपलब्ध कराने, हाउसकीपिंग का भुगतान मानक के अनुरूप प्रति माह करने एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना कार्यालय के कार्य संस्कृति में सुधार करने की मांग की गई. बैठक में जिला संयुक्त सचिव मुकेश कुमार, संजय कुमार कर्ण, राम पुकार राय, शेखर ठाकुर, संजय कुमार, मनोज रजक, परशुराम सिंह, हरिवंश पासवान, अशोक कुमार, पंकज कुमार, अवधेश झा, विनोद कुमार राय व सरोज कुमार श्रीवास्तव समेत अन्य मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version