आज से तीन अगस्त तक चार केंद्रों पर होगी सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा

जिले में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 16 जुलाई से तीन अगस्त तक चार केंद्रों पर केंद्रीय चयन पार्षद द्वारा सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा कदाचार मुक्त संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है.

By VINAY PANDEY | July 15, 2025 7:40 PM
an image

शिवहर: जिले में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 16 जुलाई से तीन अगस्त तक चार केंद्रों पर केंद्रीय चयन पार्षद द्वारा सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा कदाचार मुक्त संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. जिसको लेकर डीएम विवेक रंजन मैत्रेय एवं एसएसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने संयुक्त रूप से सभी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया. संबंधित केंद्राधीक्षक को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए बताया गया कि जिले में श्रीनवाब उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शिवहर, प्रोजेक्ट बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शिवहर, श्रीराम खेलावन जंगी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुशहर, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय सुंदरपुर खरौना को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. जिसमें लगभग 1951 परीक्षार्थी शामिल होंगे. यह सिपाही भर्ती लिखित परीक्षा 16, 20, 23, 27 व 30 जुलाई एवं तीन अगस्त को एकल पाली में दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक आयोजित की जाएगी. इसके लिए अभ्यर्थियों को ढाई घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करनी होगी तथा सुबह 9:30 बजे से 10:30 बजे तक परीक्षा केंद्र में इंट्री होगी और सुबह 10:30 बजे के बाद किसी भी परिस्थिति में परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी एवं प्रवेश द्वार को बंद कर दिया जाएगा.परीक्षा को सफल व शांतिपूर्ण ढंग से आयोजन को लेकर सभी प्रशासनिक तैयारियां पूर्ण कर ली गई है.वही जिलाधिकारी द्वारा सभी परीक्षार्थियों को ससमय परीक्षा केंद्र पर पहुंचने की अपील की गई है.साथ ही सभी परीक्षा केंद्रों पर विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त संख्या में सशस्त्र बल की प्रतिनियुक्ति की गई है.महिला अभ्यर्थियों की जांच के लिए परीक्षा केंद्र पर महिला वीक्षकों की प्रतिनियुक्ति का निर्देश भी दिया गया है. परीक्षार्थियों के प्रवेश के बाद सभी परीक्षार्थियों को आवंटित रोल नंबर के आधार पर बैठाया जाएगा.जहां अभ्यर्थियों की बायोमेट्रिक सत्यापन एवं फोटोग्राफी भी कराई जाएगी. सभी परीक्षा केंद्रों पर अनिवार्य रूप से जैमर लगाए गए हैं.किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र के अंदर बेल्ट, टोपी, लॉकेट, गमछा, कानबाली आदि पहनकर नहीं जाना है.साथ ही कलम, मोबाइल फोन, घड़ी एवं अन्य किसी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को ले जाने की अनुमति नहीं होगी तथा किसी भी परीक्षा केंद्र पर किसी भी कर्मी को अपने पास मोबाइल फोन या अन्य किसी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण को रखने की अनुमति नहीं है.उल्लंघन की स्थिति में सख्त कार्रवाई की जायेगी.सभी परीक्षा केंद्रों पर 200 मीटर की परिधि में दंड प्रक्रिया संहिता 163 के तहत संपूर्ण परीक्षा अवधि तक निषेधाज्ञा लागू रहेगी.जिला प्रशासन द्वारा कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा एवं लाइव वेब कास्टिंग की व्यवस्था की गई है.प्रत्येक परीक्षा कक्ष, कार्यालय कक्ष व शौचालय में जैमर लगाये जाने और परीक्षा की प्रत्येक गतिविधियों की वीडियोग्राफी करायी जायेगी.प्रत्येक 24 परीक्षार्थियों पर एक वीक्षक की तैनाती अनिवार्य रूप से की जायेगी तथा वीक्षक द्वारा एडमिट कार्ड, फोटो युक्त पहचान- पत्र एवं सीट स्टिकर का मिलान कर परीक्षार्थी का हस्ताक्षर लिया जायेगा.जिसकी फोटो भी ली जायेगी.साथ ही स्टैटिक दंडाधिकारी एवं 6 से 7 वीक्षक की उपस्थिति में प्रश्नपत्र बॉक्स खोला जायेगा.मौके पर निरीक्षण के दौरान एसडीएम अविनाश कुणाल, एसडीपीओ सुशील कुमार समेत कई मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version