sitamarhi news : भुतही के शहीद कर्बला कमिटी द्वारा तीन दिवसीय मन्नत ताजिया शुरू

तीन दिवसीय मन्नत ताजिया का उद्घाटन भुतही थानाध्यक्ष देवेंद्र चौधरी, पूर्व मुखिया मनोज कुमार, पूर्व पैक्स अध्यक्ष अजय पंजियार, संस्था के अध्यक्ष मोहम्मद हुसैन व मो जिब्राइल समेत अन्य ने फीता काटकर किया.

By VINAY PANDEY | April 19, 2025 10:14 PM
an image

सोनबरसा. प्रखंड क्षेत्र के भुतही चौक स्थित शहीद कर्बला कमिटी के तत्वाधान में तीन दिवसीय मन्नत ताजिया का उद्घाटन भुतही थानाध्यक्ष देवेंद्र चौधरी, पूर्व मुखिया मनोज कुमार, पूर्व पैक्स अध्यक्ष अजय पंजियार, संस्था के अध्यक्ष मोहम्मद हुसैन व मो जिब्राइल समेत अन्य ने फीता काटकर किया. थानाध्यक्ष देवेंद्र चौधरी ने कहा कि आपसी प्रेम व भाइचारे के साथ ताजिया मनायें. मन्नत ताजिया की कारीगरी और नक्काशी लोगों के आकर्षण का केंद्र रही. ताजिया का निर्माण शमसुद्दीन ने मो शफी के सहयोग से किया. कारीगर शमसुद्दीन ने बताया कि ताजिया के निर्माण में तीन महीने का समय लगा. आठ खंड के ताजिया की उंचाई 70 फुट है. तीन दिवसीय ताजिया का समापन 21 अप्रैल को होगा. ताजिया समिति के अध्यक्ष मो हुसैन व सचिव सरवर अली उर्फ राजा ने बताया कि यह ताजिया लोगों की मन्नतें पूरी होने की निशानी है. ताजिया के समीप मेला का आयोजन किया गया है. मौके पर हनुमाननगर मुखिया प्रतिनिधि मो ज्याउद्दीन उर्फ तन्नु, समाजसेवी मो कमर अख्तर, कमिटी के सदस्य मोसाहीद हुसैन उर्फ गुडडू, तहसीन, अशरफ सिंघानिया, अख्तर आलम, मो करीम, शहाबुद्दीन, नूरहसन, मो सकीम, इम्तियाज, फूल मोहम्मद, ईद मोहम्मद, मो नवाब, मो अरशद अली, सुरेंद्र साह व विवेक कुमार समेत दर्जनों मौजूद रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version