Sitamarhi: दिव्यांग बच्चों के अंदर छुपी प्रतिभा को निखारने की जरूरत

उन्होंने खाद्यान्न पंजी को अद्यतन करने व महिला पर्यवेक्षिकाओं को इसका सतत निगरानी करने का निर्देश दिया.

By RANJEET THAKUR | May 15, 2025 9:58 PM
feature

बेलसंड. बाल विकास परियोजना कार्यालय के सभागार में आंगनबाड़ी सेविकाओं के तीन दिवसीय विशेष प्रशिक्षण अभियान का समापन गुरुवार को होगा. अपने संबोधन में सीडीपीओ सरिता कुमारी ने का कि दिव्यांग बच्चों को हीन भावना से ऊपर उठाने एवं दिव्यांगता को अभिशाप समझने के बदले उनके अंदर छुपी हुई प्रतिभा को निखारने की जरूरत है. उन्होंने खाद्यान्न पंजी को अद्यतन करने व महिला पर्यवेक्षिकाओं को इसका सतत निगरानी करने का निर्देश दिया. प्रखंड समन्वयक ऋतिक राज ने पोषण ट्रैकर एप पर सभी कार्यों को अंकित करने के बारे में बताया महिला पर्यवेक्षिका उषा मिश्रा और सपना रानी ने प्रति माह सभी लाभुकों का लंबाई व वजन लेकर उसे एप में लोड करने और कुपोषित बच्चों की विशेष निगरानी करने के तरीकों की विस्तार से जानकारी दी. साथ ही सेविकाओं को यूनिफॉर्म में केंद्र पर निर्धारित समय से आधा घंटा पहले आने एवं स्कूल पूर्व शिक्षा के समापन के आधे घंटे बाद तक सभी क्रिया- कलापों में शामिल गृह भ्रमण, हाजरी, पोषाहार, स्नैक्स आदि का डाटा अपलोड करने का निर्देश दिया. मौके पर कार्यपालक सहायक अभिकेश कुमार, पिरामल फाउंडेशन के पूनम कुमारी, विवेक कुमार व अभिषेक राज समेत अन्य मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version