सुप्पी. थाने की पुलिस टीम ने गुरुवार की देर शाम पूर्वी बागमती बांध रामपुर कंठ ढाला के पास से 30 पुड़िया स्मैक पाउडर एवं एक देसी कट्टा के साथ तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार बदमाशों की पहचान थाना क्षेत्र के सोनाखान गांव निवासी हरिवंश सिंह के पुत्र राकेश सिंह, राकेश सिंह के पुत्र गोलू सिंह एवं पूर्वी चंपारण जिले के तुरकौलिया थाना क्षेत्र के मंझार गांव निवासी हरिशंकर शर्मा के पुत्र दिवाकर कुमार के रुप में की गयी है. थानाध्यक्ष विष्णुदेव कुमार ने इसकी पुष्टि की है. प्राथमिकी दर्ज किये जाने के उपरांत तीनों को शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
संबंधित खबर
और खबरें