Sitamarhi : बेलसंड में चोरी गयी मूर्ति के साथ तीन बदमाश गिरफ्तार

पुलिस की स्पेशल टीम ने पिछले वर्ष बेलसंड थाना क्षेत्र के जाफरपुर गांव स्थित श्री राम जानकी मठ से मूर्ति चोरी व पुजारी की हत्या मामले का खुलासा किया है.

By Rakesh Kumar Raj | July 12, 2025 6:07 PM
an image

— पुलिस की स्पेशल एसआइटी टीम ने गुप्त सूचना पर की कार्रवाई — गिरफ्तार बदमाशों के पास से चोरी गयी दो मूर्तियों के अलावा देसी पिस्टल, मैगजीन, जिंदा कारतूस व मोबाइल फोन बरामद — 26 जुलाई 2024 की रात जाफरपुर गांव स्थित श्री राम जानकी मठ में मूर्ति चोरी व पुजारी की हुई थी हत्या सीतामढ़ी/बेलसंड. पुलिस की स्पेशल टीम ने पिछले वर्ष बेलसंड थाना क्षेत्र के जाफरपुर गांव स्थित श्री राम जानकी मठ से मूर्ति चोरी व पुजारी की हत्या मामले का खुलासा किया है. शुक्रवार की रात पुलिस की टीम ने बेलसंड एसडीपीओ रविशंकर प्रसाद के नेतृत्व में दमामी मठ स्थित बगीचे की घेराबंदी कर तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के आधार पर गिरफ्तार बदमाशों की पहचान शिबू कुमार, शेखर कुमार एवं मो सद्दाम के रूप में की गयी. इन बदमाशों के पास से चोरी गयी श्री राम व जानकी की मूर्ति, 7.62 एमएम का देसी पिस्टल, दो मैगजीन, 14 चक्र जिंदा कारतूस तथा तीन मोबाइल फोन बरामद किया गया है. एसपी अमित रंजन ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि वर्ष 2024 में बेलसंड थाना क्षेत्र के जाफरपुर गांव स्थित श्री राम जानकी मठ से मूर्ति चोरी व पुजारी पूर्वी चंपारण जिले के पचपकड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत भंडार गांव निवासी सुगंध झा (65 वर्ष) की हत्या कर दी गयी थी. इस संदर्भ में मठ के सेवइत बेलसंड थाना क्षेत्र अंतर्गत मधकौल वार्ड नंबर 13 निवासी ब्रज किशोर सिंह ने 27 जुलाई 2024 को बेलसंड थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी थी. दर्ज प्राथमिकी के आधार पर बेलसंड एसडीपीओ के नेतृत्व में गठित एसआइटी टीम ने तकनीकी एवं मानवीय अनुसंधान शुरू किया. जिसमें इन अपराधियों की गिरफ्तारी की गयी. पूछताछ में गिरफ्तार शेखर व सद्दाम ने मूर्ति चोरी की घटना में अपनी-अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया है. पूछताछ में दोनों की निशानदेही पर चोरी गयी मूर्तियां बरामद कर लिया गया. गिरफ्तार शिबू पर एक, शेखर पर तीन तथा सद्दाम पर कुल सात आपराधिक मामला दर्ज है. सभी मामले बेलसंड, रून्नीसैदपुर तथा नगर थाना में दर्ज है. आवश्यक पूछताछ के बाद गिरफ्तार अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. छापेमारी टीम में बेलसंड थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर नवलेश कुमार आजाद व सशस्त्र बल भी शामिल रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version