रीगा. थाना क्षेत्र के रामपुर गंगौली गांव में दो गुटों के बीच मारपीट में महिला समेत तीन लोग जख्मी हो गये. जख्मी लोगों एक गुट केे अंजनी कुमार सिंह की पत्नी सिंधु देवी एवं दूसरे गुट के संतोष कुमार सिंह की पत्नी पिंकी देवी एवं सुबोध कुमार का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया. दोनों गुट के द्वारा थाने में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. एक गुट के सिंधु देवी के आवेदन पर दर्ज प्राथमिकी में स्व कैलाश सिंह के पुत्र संतोष कुमार सिंह, पिंकी देवी एवं सुबोध कुमार सिंह को आरोपित किया गया है. बताया है कि संध्या के समय खाना बना रही थी. इसी समय सभी आरोपित पहुंंचकर अनावश्यक रुप से गाली-गलौज किया तथा लाठी डंडा एवं तेज हथियार से हमला कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया. वहीं, गर्दन से सोने की चेन भी छीन ली. दूसरे गुट के संतोष कुमार सिंह के आवेदन पर दर्ज प्राथमिकी में अंजनी कुमार सिंह, सिंधु देवी, अनुराग कुमार को आरोपित किया गया है. प्राथमिकी में लाठी, डंडा व रॉड से हमला कर जख्मी करने का आरोप लगाया है. वहीं, कहा है कि पत्नी पिंकी देवी के गले से सोने का चेन छीन लिया.
संबंधित खबर
और खबरें