sitamarhi: इ-रिक्शा पर चढ़ाया हाइवा, मां-बेटे समेत तीन की मौत

पुलिस ने पंचनामा तैयार कर तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया.

By RANJEET THAKUR | May 10, 2025 10:18 PM
feature

सीतामढ़ी/सोनबरसा. सोनबरसा-सीतामढ़ी एनएच-22 स्थित भुतही थाने के दोस्तियां गांव के पास शनिवार को हाइवा व ई-रिक्शा की आमने-सामने की टक्कर में ई-रिक्शा में सवार मां-बेटे समेत तीन व्यक्तियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतकों में ई-रिक्शा का चालक भी शामिल है. इस हादसे में एक अन्य महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गयी है. मृतकों की पहचान बथनाहा थाने के मैवी गांव के वार्ड नंबर छह निवासी राजकिशोर प्रसाद की पत्नी वीणा देवी (52), पुत्र विक्की कुमार उर्फ चंदन (29) एवं ई रिक्शा चालक मैवी वार्ड नंबर सात निवासी स्व परमेश्वर महतो के पुत्र झगरू महतो (51) के रूप में की गयी है. वार्ड नंबर छह निवासी स्व अवध किशोर प्रसाद की पत्नी उर्मिला देवी (52) को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. वहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया. दुर्घटना के बाद अफरातफरी मच गयी. ग्रामीणों ने हाइवा चालक वैशाली जिले के बेलसर निवासी बद्री राय के पुत्र बबन राय व उपचालक मुजफ्फरपुर जिले के पारू थाने के खरिनिया निवासी सोहराई यादव के पुत्र मुकेश यादव को पुलिस के हवाले कर दिया. सोनबरसा थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार व भुतही थानाध्यक्ष देवेंद्र चौधरी ने पुलिस टीम के साथ पहुंचकर छानबीन की. पुलिस को स्थानीय ग्रामीणों व परिजन के गुस्से का सामना करना पड़ा है. बाद में पुलिस ने पंचनामा तैयार कर तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया.

बताया गया कि चालक व उपचालक शराब के नशे में धुत थे. इस कारण हाइवा रांग साइड में ले जाकर ई-रिक्शा पर चढ़ाते हुए सड़क के किनारे ढुलक गया. दुर्घटनाग्रस्त हाइवा सोनबरसा से इंडो-नेपाल रोड में गिट्टी अनलोड कर सीतामढ़ी की ओर जा रहा था. ई-रिक्शा बथनाहा थाने के मैवी गांव से नेपाल के सर्लाही जिले के मलंगवा में रिश्तेदार लक्ष्मण साह के पुत्र की शादी में भाग लेने जा रहा था. ई-रिक्शा पर चालक समेत चार लोग सवार थे. भुतही थानाध्यक्ष ने बताया कि हाइवा के चालक व उपचालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version