सीतामढ़ी/सोनबरसा. सोनबरसा-सीतामढ़ी एनएच-22 स्थित भुतही थाने के दोस्तियां गांव के पास शनिवार को हाइवा व ई-रिक्शा की आमने-सामने की टक्कर में ई-रिक्शा में सवार मां-बेटे समेत तीन व्यक्तियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतकों में ई-रिक्शा का चालक भी शामिल है. इस हादसे में एक अन्य महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गयी है. मृतकों की पहचान बथनाहा थाने के मैवी गांव के वार्ड नंबर छह निवासी राजकिशोर प्रसाद की पत्नी वीणा देवी (52), पुत्र विक्की कुमार उर्फ चंदन (29) एवं ई रिक्शा चालक मैवी वार्ड नंबर सात निवासी स्व परमेश्वर महतो के पुत्र झगरू महतो (51) के रूप में की गयी है. वार्ड नंबर छह निवासी स्व अवध किशोर प्रसाद की पत्नी उर्मिला देवी (52) को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. वहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया. दुर्घटना के बाद अफरातफरी मच गयी. ग्रामीणों ने हाइवा चालक वैशाली जिले के बेलसर निवासी बद्री राय के पुत्र बबन राय व उपचालक मुजफ्फरपुर जिले के पारू थाने के खरिनिया निवासी सोहराई यादव के पुत्र मुकेश यादव को पुलिस के हवाले कर दिया. सोनबरसा थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार व भुतही थानाध्यक्ष देवेंद्र चौधरी ने पुलिस टीम के साथ पहुंचकर छानबीन की. पुलिस को स्थानीय ग्रामीणों व परिजन के गुस्से का सामना करना पड़ा है. बाद में पुलिस ने पंचनामा तैयार कर तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया.
संबंधित खबर
और खबरें

