सीतामढ़ी. नगर थाने की पुलिस बुधवार की रात अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर चोरी की मोबाइल के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवकों की पहचान नगर के कोट बाजार निवासी विकास टाइगर, गोपाल राउत एवं डुमरा थाना क्षेत्र के बनचौड़ी गांव निवासी सुधीर कुमार के रुप में की गयी है. नगर थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह ने बताया कि तीनों के पास से चोरी की मोबाइल बरामद किया गया है. बताया कि गिरफ्तार युवकों में गोपाल राउत एवं विकास टाइगर शहर में चोरी की कई घटनाओं में शामिल था. तीनों से पूछताछ की जा रही है. पुअनि अमरेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापेमारी कर तीनों को पकड़ा है. आवश्यक कार्रवाई के उपरांत इन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा जायेगा. महिला ने मारपीट व लूटपाट करने का लगाया आरोप, प्राथमिकी रून्नीसैदपुर. थाना क्षेत्र के मानपुर जऊंआ निवासी बजरंगी कुमार की पत्नी सोनवती देवी ने स्थानीय थाना में आवेदन देकर प्राथमिक की दर्ज करायी है. प्राथमिकी में ग्रामीण हरिश्चंद्र पासवान के पुत्र संजय पासवान, संजय पासवान के पुत्र अमित पासवान, राम सोगारथ पासवान के पुत्र रामप्रवेश पासवान, जितू पासवान के पुत्र लखेंद्र पासवान, लखेंद्र पासवान के पुत्र नीतीश कुमार, उमेश पासवान की पत्नी रामदुलारी देवी के अलावा थाना क्षेत्र के मेहसौल गांव निवासी गणेश पासवान के पुत्र वीरेंद्र कुमार को आरोपित किया है. घर में से करीब तीन लाख मूल्य के जेवरात व मोबाइल फोन लूट लिये जाने की भी बात कही है. घटना का कारण उनके पति के द्वारा पूर्व में उधार दिये गये पैसे की मांग किया जाना बताया गया है. बिजली चोरी मामले में प्राथमिकी, जुर्माना भी लगा रून्नीसैदपुर. विद्युत आपूर्ति प्रशाखा रून्नीसैदपुर उत्तरी के कनीय विद्युत अभियंता सुचित कुमार के बयान पर स्थानीय थाना में विद्युत ऊर्जा की चोरी को लेकर एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दर्ज प्राथमिकी में देवनाबुजुर्ग पंचायत के वार्ड संख्या छह बलिगढ़ गांव निवासी लक्ष्मी दास के पुत्र राज कुमार दास को आरोपित किया गया है. कहा है कि विद्युत ऊर्जा की चोरी को लेकर विगत 28 मई को छापेमारी अभियान चलाया गया. छापेमारी के क्रम में बिना विद्युत कनेक्शन प्राप्त किये अपने घरेलू परिसर में आरोपित के द्वारा अवैध रूप से विद्युत ऊर्जा का उपभोग करते पाया गया है. उनके विरुद्ध नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड को कुल 18049 रूपये की क्षति का दावा किया गया है. पूर्व के धोखाधड़ी मामले का आरोपित गिरफ्तार मेजरगंज. थाना पुलिस ने बुधवार की रात मुख्यालय बाजार निवासी असलम राइन को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया और गुरुवार को उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. इसकी पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर ललित कुमार ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति के विरुद्ध पूर्व के धोखाधड़ी मामले में न्यायालय द्वारा वारंट निर्गत किया गया था.
संबंधित खबर
और खबरें