पुपरी. भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर की ऐतिहासिक सफलता की खुशी में शनिवार को शहर में भव्य सिंदूर विजयी तिरंगा यात्रा निकाली गयी. यात्रा के दौरान काफी संख्या में महिला शामिल होकर भारत माता की जय, पाकिस्तान मुर्दाबाद समेत अन्य गगनभेदी नारे लगाये जा रहे थे. वक्ताओं ने कहा कि भारत के इस ऑपरेशन सिंदूर अभियान में सेना ने आतंकियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई कर पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है. यात्रा में प्रभात कुमार मिश्र, डॉ ओमप्रकाश, अजय कुमार ठाकुर, प्रमोद शर्मा, संतोष सानू, शंभू लाल कर्ण, हृषिकेश कुमार चौधरी, रुपेश रंजन, इंद्र कुमार, रघुनाथ प्रसाद, ब्रजमोहन चौधरी भूषण, आशीष कुमार मुन्ना, एसके सुमन, गोपाल चौधरी, मोहन पासवान, बालाजी आनंद, राकेश कुमार चुन्नु, सीताराम मुखिया, सुजीत मिश्र, रिंकू भटनागर, आर्यन कुमार, बबीता यादव समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे.
संबंधित खबर
और खबरें