Sitamarhi: सेना व पीएम के सम्मान में आज निकाली जायेगी विशाल तिरंगा यात्रा

भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि पहलगाम आतंकी घटना को अंजाम देने वाले को भारतीय सेनाओं ने मिट्टी में मिला दिया है

By RANJEET THAKUR | May 15, 2025 9:47 PM
an image

सीतामढ़ी. आपरेशन सिंदूर की सफलता पर आज भारतीय सेनाओं के सम्मान में जानकी मंदिर से महंथ साह चौक, वीर कुंवर सिंह चौक व मेहसौल चौक होते हुए कारगिल चौक तक भव्य तिरंगा यात्रा निकाली जायेगी. तिरंगा यात्रा की पूर्व संध्या पर भाजपा जिलाध्यक्ष मनीष कुमार गुप्ता ने सर्व समाज के साथ जानकी मंदिर परिसर में गुरुवार को प्रेस वार्ता आयोजित किया, जिसमें परशुराम सेना, वैश्य समाज, ब्रह्मर्षि सेना, राम सेना, हनुमान सेना, चैंबर ऑफ कॉमर्स, दवा विक्रेता संघ, बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों ने भाग लिया. भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि पहलगाम आतंकी घटना को अंजाम देने वाले को भारतीय सेनाओं ने मिट्टी में मिला दिया है, इसलिये जिलेवासियों का कर्तव्य बनता है कि भारतीय सेनाओं के सम्मान और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भरोसे पर इस तिरंगा यात्रा को भव्य बनाने में पूरी तरह समर्पित होकर भाग लेना जरूरी है. मौके पर हर्षवर्धन झा, गोपाल कुमार, अवनीश कुमार, महेश कुमार, राजा कुमार, वैदेही शरण झा, सत्यम कुमार, सुमित कुमार, अजीत कुमार, सुवंश राय, सुभाष केसरी, अन्वेश कुमार व मीडिया प्रभारी सह जिला प्रवक्ता रमण कुमार श्रीवास्तव समेत अन्य मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version