रन्नीसैदपुर. भाजपा के कोआही मंडल के कार्यकर्ताओं की बैठक शुक्रवार को बरहेत्ता पंचायत के विशनुपुर गांव स्थित राधे कृष्ण मंदिर परिसर में मंडल अध्यक्ष कामेश्वर राय की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान जनसंघ के संस्थापक पं दीनदयाल उपाध्याय व डाॅ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित किया गया. बूथ सशक्तिकरण पर विचार- विमर्श करते हुए मंडल के सभी बूथों पर मतदान का प्रतिशत कम से कम 20 प्रतिशत बढ़ाये जाने के लिए मतदाताओं को जागरूक करने का निर्णय लिया गया. पांच- पांच मतदाताओं की टोली बनाकर घर- घर जनसंपर्क अभियान चलाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की एनडीए सरकार के 11 वर्षों की उपलब्धियों व चलाए जा रहे विकास कार्यों की चर्चा करने व सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार द्वारा वृद्धा पेंशन की राशि बढ़कर 11 सौ करने की जानकारी आम लोगों तक पहुंचाने का निर्णय लिया गया. मौके पर जिला आईटी सेल के अमरेंद्र तिवारी, विधानसभा संयोजक मनोज कुमार सिंह, पार्टी नेता दिनेश यादव, जगदीप कुमार सिंह, चंदेश्वर सहनी, आमोद कुमार, लालबाबू रजक, भूप नारायण प्रसाद, रामकिशोर साह, शंभू मिश्रा, संजय सिंह, अमित कुमार, सुबोध सिंह, विनय ठाकुर, शशि रंजन, सौरव कुमार, राकेश चौधरी,अंशु कुमार यादव, मुकेश कुमार व देव रत्न कुमार समेत अन्य मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें