चैती दुर्गा पूजा के अवसर पर सीमरा व शांतिनगर चौक समेत अन्य स्थानों पर भगवती का प्रतिमा स्थापित कर धूमधाम से पूजा-अर्चना किया जा रहा हैं.
By VINAY PANDEY | April 5, 2025 10:07 PM
सीतामढ़ी. वासंतिक नवरात्र की अष्टमी तिथि पर शनिवार को मां दुर्गा के अष्टम रूप की वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना और ध्यान किया गया. विभिन्न पूजा स्थलों पर महाअष्टमी का मेला भी लगा. वहीं, कई पूजा समितियों की ओर से जागरण, भक्ति-भजन व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करवाया गया. वहीं, रात भर निशा पूजा का आयोजन किया गया.आज नवमी तिथि है और इस तिथि को कन्या पूजन, हवन, कन्या भोजन व अन्य रश्मों को पूरा किया जायेगा. मठवा गांव में पिछले 12 साल से अनवरत हो रही है चैती दुर्गा पूजा
डुमरा के विभिन्न स्थानों पर धूमधाम से की जा रही चैती दुर्गा पूजा
डुमरा. चैती दुर्गा पूजा के अवसर पर सीमरा व शांतिनगर चौक समेत अन्य स्थानों पर भगवती का प्रतिमा स्थापित कर धूमधाम से पूजा-अर्चना किया जा रहा हैं. शनिवार को अष्टमी तिथि के अवसर पर बड़ी संख्या में लोग दर्शन करने पहुंचे. संध्या काल में भक्तिभाव से आरती का आयोजन किया गया. चैती युवा दुर्गा पूजा समिति के स्तर से सीमरा चौक तो श्री मां चैती दुर्गा पूजा समिति के स्तर से शांतिनगर चौक पर प्रतिमा स्थापित कर भव्य पूजा का आयोजन किया जा रहा हैं.
खोइंछ भरने व पूजा-अर्चना को लगा रहा भक्तों का तांता
चोरौत. चैती नवरात्र के महाअष्टमी को पूजा-पंडालों में मां दुर्गा की प्रतिमाओं के दर्शन व खोइंछ भरने को लेकर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. सुबह से ही महिलाएं महाअष्टमी तिथि का व्रत और अनुष्ठान प्रारंभ कर दी थीं. बलरुआ, परिगामा व चिकना समेत अन्य जगहों पर पूजा पंडाल निर्माण कराकर मां दुर्गा की पूजा-आराधना की जा रही है. सप्तशती दुर्गा व भक्ति भजनों से पूरा क्षेत्र भक्तिमय बना हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .