Sitamarhi : मशाल प्रतियोगिता का शुभारंभ

बिहार राज्य खेल प्रतिभा खोज अंतर्गत प्रखंड स्तरीय मशाल प्रतियोगिता का शुभारंभ शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में किया गया.

By AMITABH KUMAR | July 26, 2025 6:53 PM
an image

सोनबरसा.

बिहार राज्य खेल प्रतिभा खोज अंतर्गत प्रखंड स्तरीय मशाल प्रतियोगिता का शुभारंभ शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में किया गया. प्रतियोगिता का उद्घाटन बीईओ रौशन कुमार झा, शिक्षक संघ के मंत्री हरिनारायण राय एवं दरोगा अनु भारती ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इस मौके पर छात्र-छात्राओं में गजब का उत्साह देखा गया. प्रतियोगिता में अंडर-14 एवं अंडर-16 वर्ग के बालक व बालिकाओं ने विभिन्न खेल स्पर्धाओं में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. प्रतियोगिता में एथलेटिक्स, साइक्लिंग, दौड़, कबड्डी, फुटबॉल व वॉलीबॉल का आयोजन किया गया. वॉलीबॉल में अंडर-16 बालक वर्ग में सीआरसी इंदरवा प्रथम स्थान पर रहा. कबड्डी में अंडर-14 बालक वर्ग में सीआरसी भुतही ने विजेता का खिताब अपने नाम किया, जबकि सीआरसी कन्हौली उपविजेता बना. वहीं फुटबॉल (अंडर-14) में सीआरसी सोनबरसा की टीम विजेता रही. प्रतियोगिता का संचालन खेल प्रभारी व स्थानीय शिक्षकों की देखरेख में शांतिपूर्वक संपन्न हुआ. इस मौके पर प्रधानाध्यापक भीखारी महतो, वीरेन्द्र प्रसाद, रविन्द्र प्रसाद, सुरेश कुमार महतो,अभय कुमार, राज नरायण महतो, श्याम कुमार महतो व जय राम कुमार सहित विद्यालयों के छात्र-छात्राओं, शिक्षक एवं अभिभावकों की भी उपस्थिति रही.
संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version