सीतामढ़ी. शहर के सबसे व्यस्ततम सुरसंड एवं पुपरी रोड में लोगों को आवागमन करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. शहरवासी प्रशांत कुमार, मो दुलारे, रवि कुमार व अन्य ने बताया कि रेलवे ओवरब्रिज निर्माण को लेकर सड़क पूरी तरह से अवरुद्ध है. पैदल व बाइक सवारों के आवागमन को लेकर थोड़ी सी जगह छोड़ी गयी है. वह भी काफी खराब स्थिति में है. उक्त संकीर्ण रास्ता ही शहर के मेहसौल इलाके की हजारों की आबादी समेत जिले के पुपरी, सुरसंड, बथनाहा, सोनबरसा, परिहार व चोरौत समेत नेपाल के जनकपुर व मलंगवा के लोगों का आवागमन का एकमात्र साधन है, लेकिन पिछले कुछ महीने से उक्त स्थानों के लोगों को शहर आने व शहर से अपने गंतव्य को लौटने के लिये काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों को रेलवे स्टेशन के समीप सरकारी बस पड़ाव, अंचल गली, नया टोला व बसवरिया के जर्जर, संकीर्ण व अति व्यस्ततम रास्ते से जैसे-तैसे आवागमन करना पड़ रहा है. उक्त पथ में भी हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है, इसलिये मुहल्लों के संकीर्ण कच्ची-पक्की सड़कों एवं गलियों से किसी तरह शहर के अंदर आना और शहर से लौटना पड़ रहा है, जिसमें लोगों को अधिक समय खर्च हो रहा है. बुधवार को हुई हल्की बारिश के बाद सुरसंड एवं पुपरी रोड के लिये छोड़े गये संकीर्ण रास्ते पर भी पानी व कीचड़ बन जाने से शहरवासियों व आम यात्रियों को आवागमन करने में और परेशानी बढ़ गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें