सीतामढ़ी. आज नगरपालिका मध्य विद्यालय सीतामढ़ी के प्रांगण में बीआईएजी, यूएनआईसीईएफ, जीपीएसभीएस, एमआईएसईआरईओआर व जिला प्रशासन सीतामढ़ी के द्वारा आपदा जोखिम न्यूनीकरण एवं प्रत्युत्तर, विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम एवं क्लाइमेट चेंज विषयक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम की अगुवाई कर रहे बीआईएजी/यूनिसेफ के जिला सलाहकार गौरव श्रीवास्तव ने बताया कि बिहार राज्य में सीतामढ़ी बहु-आपदा प्रवण जिलों की श्रेणी में आता है, जहां प्राकृतिक एवं मानवजनित आपदाओं की घटनाएं प्रायः होती रहती हैं. ऐसी आपदाओं के कारण सामाजिक, भौतिक, आर्थिक एवं शैक्षणिक विकास पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है. आपदा की घड़ी में प्रथम उत्तरदाता के रूप में स्थानीय समुदाय की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है. इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए आज समाज में मुख्य संदेशवाहक की महती भूमिका निभाने हेतु बच्चों को आपदा के क्षेत्र में प्रशिक्षित कर जोखिमों की पहचान व जोखिम न्यूनीकरण के क्रियाकलापों से उपस्थित जन को अवगत कराया गया.
संबंधित खबर
और खबरें