सीतामढ़ी. राजस्थान के महान योद्धा राणा सांगा जी की जयंती के पावन अवसर पर वीरांगनाएं सीतामढ़ी समूह द्वारा रूप बाला एएनएम ट्रेनिंग कैंपस, नगेश्वर नगर, डुमरा में पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए पौधारोपण कार्यक्रम किया गया. इस अवसर पर समूह के सदस्यों, प्रशिक्षुओं, शिक्षकों एवं स्थानीय नागरिकों ने मिलकर परिसर में विभिन्न प्रकार के पौधों का रोपण किया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य राणा सांगा जी के शौर्य और बलिदान को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए समाज में पर्यावरण संरक्षण का संदेश प्रसारित करना रहा. समारोह की शुरुआत राणा सांगा जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर एवं उनके ऐतिहासिक पराक्रम को स्मरण करते हुए की गई.
संबंधित खबर
और खबरें